बांग्लादेश के फील्डिंग कोच निक पोथास ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत ने टेस्ट और टी20 सीरीज के दौरान उनकी टीम पर बहुत दबाव डाला लेकिन वह इसे सीखने के अनुभव के रूप में लेना चाहते हैं. बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत आई लेकिन भारतीय टीम ने उसे जल्द ही पस्त कर टेस्ट और टी20 दोनों ही सीरीज में उसे पराजित कर दिया.
भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने मेहमान टीम को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में भारत ने 86 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाना है.
निक पोथास ने भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"जब आप गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखते हैं, तो भारत हमेशा एक चीज करता है. वह अपने कौशल के स्तर से आपको बहुत दबाव में रखता है. भारत आपको बताता है कि आपको कहां सुधार करना है. भारत ने ग्वालियर और नयी दिल्ली में पहले दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली जिससे शनिवार को यहां तीसरा टी20 मैच औपचारिकता हो गया.
लेकिन पोथास ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को इस तरह के दौरे के बाद खुद का आकलन करने में ईमानदार' होने की जरूरत है. उन्होंने कहा,"हम भाग्यशाली हैं कि हम भारत का दौरा कर रहे हैं क्योंकि आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. और यह सीखने की प्रक्रिया ईमानदार से होनी चाहिए. सीखना यह है कि आप लंबे समय तक दबाव को कैसे झेलते हैं? आप लंबे समय तक दबाव में खेल को बेहतर तरीके से कैसे समझते हैं? लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कैसे तैयारी करते हैं? और इसे विकसित करना होगा, इसे हर समय बदलना होगा."
बता दें, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं और शानिवार को जब टीम उतरेगी तो उसकी कोशिश मेहमान टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप की होगी, जबकि बांग्लादेश जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेगी.
तीसरे टी20 को लेकर ऐसी है दोनों टीमें
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा , जितेश शर्मा
बांग्लादेश टीम: परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम , तंजीद हसन, रकीबुल हसन.
यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: "इस साल भारत में..." इंग्लैंड के 'बैजबॉल' के सामने पस्त हुआ पाकिस्तान को ओली पोप ने दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं