
टॉस के समय भारत की कप्तान मिताली राज और एम लैनिंग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीसरे वनडे में भी हार गया भारत
97 रन से भारतीय टीम को मिली हार
शतकवीर एलिसा हेली बनी मैन ऑफ द मैच
Alyssa Healy smashed 133 from just 115 balls against India. Watch the innings highlights here: https://t.co/0B3aOViJqj pic.twitter.com/u0KqXvox9N
— cricket.com.au (@CricketAus) March 18, 2018
ऑस्ट्रेलिया को हेली ने अच्छी शुरुआत दी थी. उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और दो छक्के लगाए. हेली के अलावा, इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेचेल हेनेस ने 43, गार्डनर ने 35, बेथ मूनी ने 34 और एलेसे पैरी ने 32 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों में हरमनप्रीत कौर ने दो विकेट लिए. शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, एकता बिष्ट और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली.
A visit to Laxmi Vilas Palace, where we were fortunate enough to meet HH Radhika Raje, Queen of Baroda - and prince Toffee pic.twitter.com/kz754x9EDP
— Australian Women's Cricket Team (@SouthernStars) March 14, 2018
मेजबान टीम की बल्लेबाज रेचेल रन आउट हुईं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जेमिमाह रोड्रिगेज (42) और स्मृति मंधाना (52) ने अपनी 101 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसी स्कोर पर दोनों को गार्डनर ने पैवेलियन भेजने के साथ ही भारतीय पारी को बहुत तगड़ा झटका दे दिया.
यह भी पढ़ें : Nidahas trophy final: इस भारतीय गेंदबाज के खिलाफ बांग्लादेशी तेवर दिखाएं, तो जानें!, सामने है 'सबसे बड़ा चैलेंज'
इसके बाद आईं बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और 235 रनों के कुल योग पर टीम के सभी विकेट बिखर गए. रोड्रिगेज और मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 36 और सुषमा वर्मा ने 30 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर के अलावा, मेहन स्कट और पैरी ने दो-दो विकेट लिए. निकोला कारे और जेसे जोनासन को एक-एक सफलता मिली। एकता बिष्ट रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौंटी
VIDEO: अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में मोहम्मद शमी ने एनडीटीवी से बात की.
कुल मिलाकर भारत की हार का कारण मैन ऑफ द मैच में एलिसा हेली का शतक नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का बड़ा स्कोर रहा. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 332 रन बनते ही मैच की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई कि भारत का इस सीरीज में क्लीन स्वीप होना तय है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं