विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2018

Ind vs Aus women: इस वजह से भारतीय महिलाओं का सीरीज में हुआ सफाया

बीसीसीसाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार को बहुत गंभीरता से लेना होगा. इस हार पर बोर्ड की भविष्य के लिए प्रतिक्रिया ही उसकी महिला क्रिकेट को गंभीरता से लेने का साबित करेगा

Ind vs Aus women: इस वजह से भारतीय महिलाओं का सीरीज में हुआ सफाया
टॉस के समय भारत की कप्तान मिताली राज और एम लैनिंग
नई दिल्ली: एलीसा हेली (133) की शतकीय पारी और एश्ले गार्डनर (3/40) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम को 97 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को उसी के घर में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया. रिलायंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 332 रन बनाए. इस लक्ष्य को भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 235 रनों पर ही ढेर हो गई.इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाली हेली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
 
ऑस्ट्रेलिया को हेली ने अच्छी शुरुआत दी थी. उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और दो छक्के लगाए. हेली के अलावा, इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेचेल हेनेस ने 43, गार्डनर ने 35, बेथ मूनी ने 34 और एलेसे पैरी ने 32 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों में हरमनप्रीत कौर ने दो विकेट लिए. शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, एकता बिष्ट और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली.
मेजबान टीम की बल्लेबाज रेचेल रन आउट हुईं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जेमिमाह रोड्रिगेज (42) और स्मृति मंधाना (52) ने अपनी 101 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसी स्कोर पर दोनों को गार्डनर ने पैवेलियन भेजने के साथ ही भारतीय पारी को बहुत तगड़ा झटका दे दिया. 

यह भी  पढ़ें : Nidahas trophy final: इस भारतीय गेंदबाज के खिलाफ बांग्लादेशी तेवर दिखाएं, तो जानें!, सामने है 'सबसे बड़ा चैलेंज'

इसके बाद आईं बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और 235 रनों के कुल योग पर टीम के सभी विकेट बिखर गए. रोड्रिगेज और मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 36 और सुषमा वर्मा ने 30 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर के अलावा, मेहन स्कट और पैरी ने दो-दो विकेट लिए. निकोला कारे और जेसे जोनासन को एक-एक सफलता मिली। एकता बिष्ट रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौंटी

VIDEO: अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में मोहम्मद शमी ने एनडीटीवी से बात की. 
कुल मिलाकर भारत की हार का कारण मैन ऑफ द मैच में एलिसा हेली का शतक नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का बड़ा स्कोर रहा. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 332 रन बनते ही मैच की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई कि भारत का इस सीरीज में क्लीन स्वीप होना तय है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
Ind vs Aus women: इस वजह से भारतीय महिलाओं का सीरीज में हुआ सफाया
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com