विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

Ind vs Aus: "अय्यर ने यह साबित कर दिया कि..."कैफ ने किया बड़ा कमेंट, फैंस ने भी किया समर्थन

India vs Australia, 2nd ODI: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कई मैचों में आलोचकों की निगाहों में चुभ रहे थे. अब इस बल्लेबाज ने तमाम सवालों के जवाब दे दिए हैं.

Ind vs Aus: "अय्यर ने यह साबित कर दिया कि..."कैफ ने किया बड़ा कमेंट, फैंस ने भी किया समर्थन
नई दिल्ली:

आखिरकार ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में संर्घषरत बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साबित कर ही दिया कि आखिर जब नंबर-4 पर उनकी बात की जाती है, तो वह क्यों आज की तारीख में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. पिछले करीब आठ महीने से श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर चल रहे थे. Asia Cup में उन्हें टीम में चुना गया, तो वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 ही रन बना सके थे, तो नेपाल के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई. ऊपर से मार यह पड़ी कि उनकी कमर में फिर से ऐंठन हो गई और वह बाकी मैचों से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में भी शुरुआत अच्छी नहीं रहीं और वह तीन ही रन बना सके. लेकिन अय्यर ने इंदौर में तमाम सवालों के जबाव दे दिए. एक बेहतरीन शतकीय पारी के बाद अब उनके तमाम आलोचक खोली में चले गए हैं, तो प्रबंधन और समर्थक गद्गद हैं कि World Cup 2023 से पहले एक और बड़ा बॉक्स टिक हो गया. अय्यर ने 86 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों से करियर का तीसरा शतक बनाया. और इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अय्यर को लेकर बड़ा कमेंट किया है, जो सभी पर लागू होता है. कैफ ने ट्वीट करते हुए कहा, "टीमें विश्वास के आधार पर तैयार की जाती हैं. रोहि और द्रविड़ ने भरोसा दिखाया और श्रेयस अय्यर ने साबित किया कि उनके कप्तान और कोच गलत नहीं थे.

कैफ ने बिल्कुल सही कहा कि टीमें भरोसे पर ही बनाई जाती हैं. और जैसा भरोसा भारतीय प्रबंधन ने मुश्किल समय में अय्यर के साथ खड़े रहकर दिखाया, उसकी लाज भी इस बल्लेबाज ने रख ली. फैंस ने भी कैफ का पूरा-पूरा समर्थन किया है. वास्तव में मुश्किल पैदा हो गई है

सभी अय्यर को शतक बनाता देख खुश हैं

हमेशा नंबर-4 थे अय्यर

रोहित प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करते हैं

------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: