
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में संर्घषरत बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साबित कर ही दिया कि आखिर जब नंबर-4 पर उनकी बात की जाती है, तो वह क्यों आज की तारीख में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. पिछले करीब आठ महीने से श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर चल रहे थे. Asia Cup में उन्हें टीम में चुना गया, तो वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 ही रन बना सके थे, तो नेपाल के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई. ऊपर से मार यह पड़ी कि उनकी कमर में फिर से ऐंठन हो गई और वह बाकी मैचों से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में भी शुरुआत अच्छी नहीं रहीं और वह तीन ही रन बना सके. लेकिन अय्यर ने इंदौर में तमाम सवालों के जबाव दे दिए. एक बेहतरीन शतकीय पारी के बाद अब उनके तमाम आलोचक खोली में चले गए हैं, तो प्रबंधन और समर्थक गद्गद हैं कि World Cup 2023 से पहले एक और बड़ा बॉक्स टिक हो गया. अय्यर ने 86 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों से करियर का तीसरा शतक बनाया. और इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अय्यर को लेकर बड़ा कमेंट किया है, जो सभी पर लागू होता है. कैफ ने ट्वीट करते हुए कहा, "टीमें विश्वास के आधार पर तैयार की जाती हैं. रोहि और द्रविड़ ने भरोसा दिखाया और श्रेयस अय्यर ने साबित किया कि उनके कप्तान और कोच गलत नहीं थे.
Great teams are built on trust. Rohit Sharma and Rahul Dravid showed faith, Shreyas Iyer proved they were not wrong. #INDvsAUS @ShreyasIyer15
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 24, 2023
कैफ ने बिल्कुल सही कहा कि टीमें भरोसे पर ही बनाई जाती हैं. और जैसा भरोसा भारतीय प्रबंधन ने मुश्किल समय में अय्यर के साथ खड़े रहकर दिखाया, उसकी लाज भी इस बल्लेबाज ने रख ली. फैंस ने भी कैफ का पूरा-पूरा समर्थन किया है. वास्तव में मुश्किल पैदा हो गई है
Yes now let's back this team. No more discussing and complaining who should be in the team and who should not. We have chosen the 15 and world cup is here. Get behind them and back them to fullest
— Shreya (@Notti_kudi) September 24, 2023
सभी अय्यर को शतक बनाता देख खुश हैं
Feeling happy to see shreyas iyer back in form..
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) September 24, 2023
हमेशा नंबर-4 थे अय्यर
S Iyer was always our No.4. Due to injuries Ishan came in limelight. But but credittttttt to XYZ.
— DK (@CricCrazyDK) September 24, 2023
रोहित प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करते हैं
Rohit sharma backs almost every player good leader
— Ansh Shah (@asmemesss) September 24, 2023
------------------------
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं