विज्ञापन

Ind vs Aus semifinal: कोहली ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में रचा इतिहास, सचिन को पछाड़ कर कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Virat Kohli: एक समय टीम इंडिया के शुरुआती दो विकेट जल्द ही गिर गए थे, लेकिन विराट ने एक छोर पर बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ते हुए टीम को उबारा, फिर संवारा और फिर जीत के रास्ते पर ला खड़ा किया

Ind vs Aus semifinal: कोहली ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में रचा इतिहास, सचिन को पछाड़ कर कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Champions Trophy 2025: विराट ने शानदार अर्द्धशतक बनाया, तो कई बड़े रिकॉर्ड उनके बल्ले से बह निकले
नई दिल्ली:

Virat kohli half century brings big record: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मंगलवार को टीम इंडिया की जीत में एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिखाया कि वह क्यों वनडे इतिहास के सबसे बड़े चेज मास्टर हैं. कोहली (84 रन, 98  गेंद, 5 चौके) ने पूरी पारी में एक ही गलत शॉट खेला. और इसी ने उनसे वह शतक छीन लिया, जिसके वह हकदार थे, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने बड़ा कारनामा करते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने सेमीफाइनल (Ind vs Aus semifinal) मुकाबले में जहां करियर का 74वा अर्द्धशतक जड़ा, तो इस पचासे के साथ ही वह ICC वनडे टूर्नामेंट (विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. यह इन टूर्नामेटों में कोहली का 53वीं पारी में 24 वां अर्द्धशतक रहा

कोहली आगे, सचिन पीछे

कोहली के इस रिकॉर्ड के बाद अब सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. ICC वनडे टूर्नामेंटों में सचिन के 58 पारियों में 23 अर्द्धशतक हैं. मतलब विराट ने अर्द्धशतकों के मामले में ही नहीं, बल्कि सचिन से 5 कम पारियां लेकर दोनों ही पहलू में मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया. विराट ने ICC वनडे टूर्नामेंटों में यह एक ऐसा मानक स्थापित कर दिया है, जिसे किसी भी बल्लेबाज के लिए मिटाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा

रोहित को करनी होगी बहुत मेहनत

इस मामले में रोहित शर्मा विराट और सचिन तेंदुलकर से बहुत पीछे हैं. और यह देखने की बात होगी कि वह सचिन या कोहली से आगे निकल भी पाते हैं या नहीं? फिलहाल रोहित ICC वनडे टूर्नामेंटों में 42 पारियों में 18 अर्द्धशतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जाहिर है कि यहां से रोहित को दोनों को ही पछाड़ने के लिए बहुत ज्यादा जोर लगाना होगा. लेकिन तीनों भारतीय दिग्गजों के बीच रेस बहुत ही रोचक हो चली है.

इन दिग्गजों ने भी मनवाया है लोहा

जब बात शीर्ष पांच की आती है, तो इस मामले में टॉप-3 पायदानों पर कब्जा भारतीय बल्लेबाजों का है. इस मामले में चौथे नंबर पर श्रीलंका के महान कुमार संगकारा (17 अर्द्धशतक, 56 पारियां) हैं, तो पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (16 अर्द्धशतक, 60 पारियां) हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: