Ravindra Jadeja Kapil dev: इंदौर टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जैसे ही एक विकेट लेने में सफल रहे, वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले सिर्फ कपिल देव ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया था. बता दें कि कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर में 9031 रन बल्ले से बनाए हैं तो वहीं 687 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. .
Ravindra Jadeja has taken 500 International Wickets!#AUSvIND #BGT #RavindraJadeja #Cricket pic.twitter.com/Z05YURbEK8
— ScoresNow (@scoresnow_in) March 1, 2023
इंदौर टेस्ट मैच से पहले तक जडेजा ने ने 297 इंटरनेशनल मैचों की 346 पारियों में 499 विकेट चटकाए थे. वहीं, बल्लेबाजी में जडेजा ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 240 पारियों में 5523 रन बना चुके हैं. बता दें कि इंदौर टेस्ट मैच में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान ट्रेविस हेड को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए.
भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी'
यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भारत 109 रन पर सिमट गया. भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं