विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2023

Ind vs Aus: मैन ऑफ द मैच जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी यह बहुत ही अहम सलाह

India vs Australia 2nd Test: जडेजा ने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए, तो कई रिकॉर्ड भी उनकी झोली में आ गिरे.

Ind vs Aus: मैन ऑफ द मैच जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी यह बहुत ही अहम सलाह
Ind vs Aus 2nd Test: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा
नई दिल्ली:

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja makes record) ने मेहमान बल्लेबाजों पर तंज कसा है. वास्तव में, जडेजा की यह बात कंगारुओं के लिए एक बड़ी अहम सलाह है क्योंकि अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं. और यहां से मेहमान बल्लेबाज जड्डू की इस बात पर अमल करते हैं, तो कौन जानता है कि वह बराबरी कर लें या सीरीज के सफाए से बच जाएं. कंगारू मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर 1 विकेट पर 61 रन के साथ कुल 62 रन की बढ़त पर थे, लेकिन जडेजा ने किए सात विकेट के प्रहार से ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ही ढेर हो गयी, तो इसने मैन ऑफ द मैच जडेजा को खिंचायी करने का भी मौका दे दिया. जडेजा ने कहा कि इस तरह की पिचों पर मेहमान बल्लेबाजों का उनके खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की कोशिश करना सही विकल्प नहीं है. बता दें कि कुल मिलाकर छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप या रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए. 

SPECIAL STORIES:

पिछले 50 साल में ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा बने सिर्फ दूसरे स्पिनर, जानें 3 खास बातें

टीम इंडिया का धमाका, दिल्ली में जीत ने तीनों फौरमेटों में बना दिया नंबर-1

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जडेजा ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि इस तरह कि पिचों पर मेरे खिलाफ स्वीप शॉट खेलना एक सही विकल्प है.  करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर जडेजा ने कहा कि मैं सोचता हूं कि मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था. इस तरह की पिचें मुझे खासी भाती हैं क्योंकि इन पर कुछ गेंद घूमती हैं, तो कुछ नीची रह जाती हैं. 

उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना बहुत ही पसंद करते हैं. ऐसे में मेरी योजना एकदम साफ और साधारण थी. जडेजा बोले कि मैं जानता था कि मेहमान रन बनाने की ओर निहार रहे थे. ऐसे में मेरी योजना गेंद को स्टंप की दिशा में रखना था. मुझे स्पष्ट था कि अगर वे गलती करेंगे, तो यहां मेरे लिए मौका है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले

* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स

बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: