
India vs Australia Mohammed Shami: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, ऑस्ट्रेलिया की शरुआत अच्छी नहीं रही और 5 रन के निजी स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा था जब ट्राविस हेड (Travis Head) मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद मिचेल मार्श (Mitchel Marsh) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पारी को संभाला, लेकिन बात करें टीम इंडिया के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami Bowling) की.
M. Shami 🤝 Stumps.
— Jaddu Yatt (@robijodeja) March 17, 2023
"a never ending love story" #INDvsAUS pic.twitter.com/AOkHZ5UXsm
30वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी (Md Shami) की लहराती हुई गेंद कैमरून ग्रीन (Cameron Green Bold) के पल्ले ही नहीं पड़ी और गेंद टप्पा खाने के बाद सीधे ऑफ - स्टंप को ले उड़ी और गिल्लियां हवा में बिखड़ गई, शमी के गेंदबाज़ी के कहर का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका चुके है.
Peach by Shami - what a delivery 🥵#INDvsAUS pic.twitter.com/W4b6Qkgs1k
— Utsav 💔 (@utsav045) March 17, 2023
The artist Shami... Outstanding stuff by him so far... #INDvsAUS #Shamipic.twitter.com/EwIlhIHisH
— Suryansh (@Suryansh1329) March 17, 2023
Mohammed Shami is an elite example of Classic Fast Bowler !! ❤🔥❤️ pic.twitter.com/UaqB4cwO55
— Shantanu 🏏🎧 (@Shantanu630) March 17, 2023
भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया की पारी को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया. भारत की ओर की मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श से सबसे ज्यादा 81 रन बनाये.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
ये भी पढें:
क्रिकेट की दीवानगी, मैदान में नहीं मिली जगह तो पेड़ पर चढ़ गए फैंस, फिर देखे चौके-छक्के, देखें video
बाबर आज़म ने चौंकाया, BBL को बताया IPL से बेस्ट, भारतीय फैन्स को नहीं आया पसंद, लगा दी क्लास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं