
पिछले दिनों टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कैसे हालात से गुजरे हैं, आपके सामने ही हैं. स्थगित हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में हार्दिक अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं ही हो सके. मैनेजमेंट ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करायी, तो बल्ले की फॉर्म ऐसे रूठी की पोलार्ड और फिर बाद में क्रुणाल पंड्या को उनसे ऊपर भेजा गया. इंग्लैंड के लिए घोषित टेस्ट टीम में हार्दिक को जगह नहीं मिली, तो अब देर से ही सही पूर्व सेलेक्टर और ऑफी सरनदीप सिंह ने हार्दिक पर निशाना साधा है. सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने टेस्ट टीम से हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज करने पर मौजूदा समिति के फैसने का समर्थन करते हुए कहा कि यह हरफनमौला खिलाड़ी अगर गेंदबाजी में योगदान नहीं देता है तो वह छोटे प्रारूपों के टीम में भी जगह का हकदार नहीं है. हार्दिक की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वह नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है और टीम को उनके हरफनमौला कौशल का फायदा नहीं मिल रहा है. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. सरनदीप का कार्यकाल इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ समाप्त हुआ था.
शेन बांड ने कई पहलुओं से मुझे बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद की, बुमराह ने किया खुलासा
If you see him in the matches, he's always charged up while batting and fielding. But no, he's as down-to-earth as he seems aggressive on the field.
— Virat Kohli TELUGU FC (@ViratKohliTFC) February 22, 2021
- Former national selector Sarandeep Singh About @imVkohli #ViratKohli • #KingKohli pic.twitter.com/l8j4VNodNN
सरनदीप सिंह ने कहा, ‘‘हार्दिक को टेस्ट के लिए नजरअंदाज करने का चयनकर्ताओं का फैसला समझ में आता है. वह अपनी सर्जरी के बाद नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. मुझे लगता है कि उन्हें छोटे प्रारूपों में भी अंतिम एकादश का हिस्सा बनने के लिए वनडे में 10 और टी20 में चार ओवर करने होंगे. वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में नहीं खेल सकते.'
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो यह टीम के संतुलन पर काफी असर डालता है. आपको उसकी वजह से एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में रखना होगा जिससे सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी को बाहर करना होगा. हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इसका असर देख चुके है. हम गेंदबाजी में सिर्फ पांच विकल्पों के साथ नहीं उतर सकते.'
जब तेंदुलकर ने जबर्दस्त ठुकाई से आज के ही दिन खत्म किया इस गेंदबाज का करियर VIDEO
सरनदीप बोले , ‘अब टीम के पास अब वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जड्डू (रवींद्र जडेजा) के रूप में अन्य हरफनमौला खिलाड़ी हैं. शारदूल ठाकुर भी एक हरफनमौला बन सकते हैं. उन्होंने यह दिखाया है. अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सकते तो ये सभी इस काम को कर सकते हैं' इंग्लैंड दौरे के लिए पृथ्वी शॉ के नहीं चुने जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी तरह के काबिल बल्लेबाज को नजरअंदाज करना जल्दबाजी होगी. सरनदीप ने कहा, ‘पृथ्वी के पास वह क्षमता है जो भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग करते थे. आप उन्हें उनके करियर में इतनी जल्दी नजरअंदाज नहीं कर सकते. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए. उन्होंने अपनी तकनीकी खामियों को भी ठीक किया है और इसे इंडियन प्रीमियर लीग में भी देखा जा सकता था.' उन्होंने कहा, ‘आपको शॉ और शुबमन गिल के जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा.'
सरनदीप सिंह ने इंग्लैंड दौरे के लिए चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों के चयन पर भी सवाल उठाया. स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान, प्रसीद कृष्णा और अर्जन नागवासवाला भारतीय टीम के साथ जाऐंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रियांक पांचाल ने भारत ए के लिए न्यूजीलैंड में शतक लगाया आपने उसका चयन नहीं किया. आपने देवदत्त पडिक्कल को नहीं चुना है जिन्होंने काफी रन बनाये. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए जयदेव उनादकट को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है, यह समझ से परे है. उसने पिछले रणजी में रिकार्ड 67 विकेट लिये हैं.'
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं