विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

भारत 'ए' टीम की कोचिंग के लिए बेकरार हूं : राहुल द्रविड़

भारत 'ए' टीम की कोचिंग के लिए बेकरार  हूं : राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)
चेन्नई: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह भारत (ए) टीम की कोचिंग को बेकरार है और उन्होंने इसे 'बेहतरीन मंच' करार दिया।

सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की सलाहकार समिति ने द्रविड़ को पिछले महीने भारत (ए) टीम का कोच बनाया था।

उन्होंने कहा, भारत (ए) अच्छा मंच है। मौजूदा भारत (ए) टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह एक क्रिकेटर के लिए रोमांचक चरण है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेकरार हूं। विकेटों के बारे में उन्होंने कहा, गेंद और बल्ले के बीच समान मुकाबला देने वाली विकेट हमेशा अच्छी होती है। चेपॉक की विकेट अच्छी है और यहां मुकाबला बराबरी का होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, भारत ए कोचिंग, Rahul Dravid, India A Coaching