
- देशभर में आज मनाया दा रहा है ईद
- क्रिकेटरों ने ट्वीट कर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
- इरफान पठान ने फैन्स के लिए शेयर किया वीडियो
दुनियाभर के देशों में आज ईद (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए भी मुबारकबाद दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ईद की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर की है. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और अपने अब्बा के साथ हैं और सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. इरफान ने वीडियो में कहा कि इस बार का ईद काफी सिम्पल रहा, हम बेहद ही सादगी के साथ ईद मना रहे हैं. बता दें कि इस समय कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है. ऐसे में ईद का त्योहार इस बार बेहद ही सादगी से मनाया जा रहा है. इरफान ने इससे पहले एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो सभी फैन्स से घर में रहकर ईद को सादगी के साथ मनाने की अपील की थी. इरफान के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्वीट कर ईद की शुभकामनाएं देश वासियों को दी है. भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर इस खास मौकें पर सभी को मुबारकबाद संदेश दिया है.
Eid Mubarak everyone... This is what I always look forward to every Eid before you came I had it all in my pocket ;)@iamyusufpathan #eidmubarak2020 #eidy #love #happiness pic.twitter.com/acfQNSjZ13
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 25, 2020
बता दें कि भज्जी ने अपने ट्वीट में खासकर कोलकाता में आए तूफान अम्फान से क्षति हुए लोगों के लिए दुआएं की है. वहीं कमेंटेटर हर्षा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'शायद पिछले कुछ सदियों में इतने मुश्किल दौरे में ईद नहीं आई होगी, उम्मीद करते हैं ये दौर भी गुजरेगा.'
Wishing all a Happy Eid from the core of my heart. May this day bring a bundle of happiness and blessings for you, #EidMubarak pic.twitter.com/SCGFW8drks
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) May 25, 2020
On Eid I wish every citizen of Bengal,Kolkata,Odisha luck and strength to fight the disaster that has impacted them badly.I pray they rebuild bengal and it happens soon.I hv gr8 memories of the city and will always be there in anyway I can @SGanguly99 @BoriaMajumdar Kolkata
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 24, 2020
Aap sabko Eid Mubarak. Shaayad pichle kuch sadiyon mein itne mushkil daur mein Eid nahi aai hogi lekin ummeed karte hain yeh daur bhi guzrega.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 25, 2020
Eid Mubarak to all . #Eid2020
— lets stay indoors India ???????? (@ashwinravi99) May 25, 2020
'ईद उल फितर 2020 (Eid Ul Fitr)' को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हालांकि, कोरोनावायरस और लोकडाउन के कारण इस ईद पर पहले जैसी चकाचौंध देखने को नहीं मिले रही है. वहीं, सभी लोगों से अपील की जा रही है कि घर में रहकर ही यह त्योहार मनाएं और लोगों की ईद की बधाइयां दें. साथ ही सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें और किसी को गले ना लगाएं
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं