
IPL2021: आईपीएल (IPL 2021) अब धीरे-धीरे जा रहा है, तो टी20 विश्व कप नजदीक आ रहा है. सभी देशों की टीमें घोषित हो चुकी हैं, लेकिन आईसीसी के नियम के हिसाब से कोई भी टीम अपनी टीम में दस अक्टूबर तक बदलाव कर सकती है. कितने भी बदलाव. और दूसरे चरण में जैसा हाल इशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का हुआ है, तो उस देखते हुए अगर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित सेलेक्टरों का मन डोल जाता है, तो चौंकाने वाली बात बिल्कल भी नहीं होगी. सूर्यकुमार यादव का तो एक बार को कुछ नहीं होने जा रहा, लेकिन इशान किशन की परफॉरमेंस ने दो जरूर मैनेजमेंट को चिंतित कर दिया है. बहरहाल, दूसरे चरण में कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खासा प्रभावित किया है. और इनमें से एक हैं केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, जिन्होंने दिखाया है कि वह युवा ऑलराउंडरों में सबसे प्रतिभाशाली हैं. सीमर ऑलराउंडरों में. वैसे तो ये ऑलराउंडर भारत में बमुश्किल ही पाए जाते हैं. और जब जब वेंकटेश ने दिखाया है, तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब यह खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में होगा.
बहरहाल, हम दूसरे चरण में खास रिकॉर्डों की बातें कर लेते हैं. मकसल किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा डॉट (खाली) गेंद खेलीं, वगैरह-वगैरह. इस बाबत तो क्विंन डिकॉक अव्वल हैं जिन्होने 45 गेंद डॉट खेली हैं, तो सबसे ज्यादा सिंगल्स संजू सैमसन (53) ने बनाए हैं, तो सबसे ज्यादा दो रन भी सैमसन (13 बार) ने जमा किए हैं. यह सैमसन की परिपक्वता दिखाता है और अगर इसमें नियमितता आ जाए, तो भारत के लिए कम से कम 50 वनडे तो वह खेल ही सकते हैं.
ये भी पढ़ें
भारतीय फैंस को नहीं भायी मोर्गन और वॉर्न की अश्विन को नसीहत, तस्वीरों से दिखाया दोनों को आइना
चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कौन सी चार टीमें IPL 2021 का प्ले-ऑफ खेलेंगी
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा तीन रन एक बार ही बने हैं और इसे 11 बल्लेबाजों ने अलग-अलग बनाया है. मतलब किसी एक बल्लेबाज ने दो बार इस काम को अंजाम नहीं दिया है. सबसे ज्यादा चौके वेंकटेश अय्यर (16 बार) ने जड़े हैं, तो छक्के (8 बार) के मामले में दूसरे चरण में चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ आगे हैं. वैसे वेंंकटेश अय्यर के अभी तक के प्रदर्शन की बात करें, तो 26 साल के इस लेफ्टी ने 4 मैचों में 42.00 के औसत से 126 रन बनाए हैं. इसमें उनका एक पचासा है. तो वहीं इतने ही मैचों में फेंके 5 ओवरों में वेंकटेश ने दो विकेट लेकर दिखाया कि वह विकेट चटकाना भी जानते हैं.
मुंबई ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं