विज्ञापन

'एक भाई जेल में, दूसरा मुजाहिद्दीन', पहलगाम हमले के आतंकी जिसका घर हुआ ध्वस्त, क्या बोली उसकी बहन?

पहलगाम आतंकी हमले के दहशतगर्तों की तलाश में सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के दौरान शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दो आंतकियों के धमाके में ध्वस्त हो गए.

'एक भाई जेल में, दूसरा मुजाहिद्दीन', पहलगाम हमले के आतंकी जिसका घर हुआ ध्वस्त, क्या बोली उसकी बहन?

पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य संदिग्ध सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर उस समय नष्ट हो गए, जब वहां रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ये धमाके गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हुए, जब सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा और त्राल के गुरी गांव में क्रमश: आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों की तलाशी ले रहे थे. तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया.

अधिकारी बोले- घर में रखा था विस्फोटक

अधिकारियों ने दावा किया कि तलाशी अभियान के दौरान परिसर में विस्फोटक पाए गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों को घरों में रहने वालों के साथ-साथ पड़ोसियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पड़ा. उन्होंने बताया कि विस्फोट में दोनों घरों को व्यापक नुकसान हुआ है.

गुरी के आदिल हुसैन थोकर का घर हुआ ध्वस्त

मालूम हो कि अनंतनाग के गुरी गांव का रहने वाला आदिल हुसैन थोकर पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी है, जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है. दोनों व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्हें थोकर और शेख के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है.

अब पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपी आदिल हुसैन थोकर की बहन सामने आई है. जिसने बताया कि उसका एक भाई जेल में है तो दूसरा मुजाहिदीन है. हालांकि आतंकी के बहन का कहना है कि उसका परिवार निर्दोष है.

मेरा एक भाई जेल में, दूसरा मुजाहिद्दीनः आतंकी की बहन

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आतंकी आदिल हुसैन थोकर की बहन ने कहा, मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिद्दीन है. मेरी दो बहने हैं. कल जब यहां मैं आई तो मुझे मेरे माता-पिता और परिजन नहीं मिले. मुझे बताया गया कि उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. आतंकी की बहन की शादी हो चुकी है. शुक्रवार को जब वह अपने मायके पहुंची तो वहां कोई नहीं था. 

अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के निकट एक मैदान में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गये.

यह भी पढे़ं - पहलगाम हमले के संदिग्‍ध आतंकी आदिल के घर में ब्‍लास्‍ट, भारी मात्रा में रखा हुआ था IED

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: