विज्ञापन

'...तो भारत बहुत पहले ही मैच जीत जाता', युवी के पिता का बड़ा बयान

England vs India, 3rd Test: इसमें दो राय नहीं कि भारत ने लॉर्ड्स में एक बड़ा मौका गंवा दिया. और यह हमेशा सालता रहेगा

'...तो भारत बहुत पहले ही मैच जीत जाता', युवी के पिता का बड़ा बयान
India tour of England, 2025:
  • पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि अगर भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को ऑलराउंडर बनाया होता तो तीसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत सुनिश्चित हो सकती थी
  • योगराज सिंह ने जोर दिया कि ऑलराउंडर पैदा नहीं होते, बल्कि उन्हें कोचिंग और अभ्यास के माध्यम से बनाया जाता है
  • उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी का अभ्यास करना चाहिए ताकि टीम पर जडेजा जैसे खिलाड़ियों पर दबाव कम हो सके
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Yograj Singh's statment: लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन के खेल पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि अगर हमने पुछल्ले बल्लेबाजों को ऑलराउंडर बना दिया होता, तो मैच अब तक खत्म हो गया होता. योगराज सिंह ने कहा, 'ऑलराउंडर पैदा नहीं होते हैं, बनाए जाते हैं. मैंने बार-बार कहा है कि गेंदबाजों से भी बल्लेबाजी कराने की जरूरत है. दूसरी पारी में सिर्फ रवींद्र जडेजा पर पूरा दबाव क्यों है. नीतीश रेड्डी जब आउट हुए तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. यह गलत है.भारत का अंतिम पंक्ति का खिलाड़ी भी इस मैच को जीतने का दम रखता है.' उन्होंने गेंदबाजों को बल्लेबाज के तौर पर भी प्रैक्टिस करने पर जोर दिया

उन्होंने कहा,'जब हम बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवा सकते हैं, तो गेंदबाजों को भी करा सकते हैं. कोई भी खिलाड़ी पैदाइशी ऑलराउंडर नहीं होता है.किसी खिलाड़ी को ऑलराउंडर उसका कोच बनाता है. अगर कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो उस पर थोड़ा भरोसा दिखाएंगे तो भारत के गेंदबाज भी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे.' योगराज ने कहा, 'गेंदबाजों से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई होती तो पूरा दबाव जडेजा पर नहीं होता.' योगराज सिंह ने कहा कि जब तक सभी खिलाड़ियों को एक लेवल पर नहीं लाया जाता, तब तक ऐसी स्थिति फंसने पर मैच निकल नहीं सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि गेंदबाजों को 'टेलएंडर' कहना ठीक नहीं है. वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्‍ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया, जहां पांचवें दिन मेजबान टीम भारत पर हावी रही और टीम इंडिया को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com