युजवेंद्र सिंह चहल की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आईसीसी के सालाना 2017 अवार्ड में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र सिंह चहल का नाम भले ही छिप गया हो, लेकिन उन्हें भी एक विशेष प्रदर्शन के लिए अवार्ड मिला. युजवेंद्र का यह ऐसा प्रदर्शन रहा, जो बिरले गेंदबाजो को ही नसीब होता है. वास्तव में युजवेंद्र चहल की यह उपलब्धि ऐसी रही, जिस पर पानी फेरना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं होगा.
युजवेंद्र चहल ने यह धमाका पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया. जूनियर स्तर पर भारत के लिए शतरंज खेल चुके युजेवंद्र की गेंदों की चाल में अंग्रेज ऐसे फंसे कि वे बुरी तरह बिलबिला उठे. युजवेंद्र के वार ने अंग्रेजों को दहला कर रख दिया. मैच के बाद मैन ऑफ द मैच अवार्ड के दौरान युजवेंद्र चहल का कॉन्फिडेंस देखने लायक था.
यह भी पढ़ें : ये हैं विराट कोहली के पिछले साल के 'पांच सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस'
पुरस्कार समारोह में युजवेंद्र ने कहा कि चिन्नास्वामी मैदान पर मुझे हमेशा घर जैसा महसूस होता है. मैंने पहले भी आईपीएल में पावर-प्ले ओवरों के दौरान गेंदबाजी की है. विराट ने मेरे भीतर भरोसा दिखाया इसलिए मैंने विकेट के लिए अच्छे चांस लिए और इसका मुझे रिवार्ड मिला. और अब क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने युजवेंद्र चहल के इस प्रदर्शन का सम्मान करते हुए उनके इस प्रदर्शन को 'टी-20 परफॉरमेंस ऑफ द 2017' करार दिया.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबे में 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए. और उनका यह प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बनने के साथ ही इस युवा गेंदबाज को 'टी-20 परफॉरमेंस ऑफ द 2017' का आईसीसी पुरस्कार दिला गया.
India's @yuzi_chahal had a year to remember in T20Is, 2017's top wicket taker in the format! #BestOf2017 pic.twitter.com/Y74JkNFCtY
— ICC (@ICC) December 31, 2017
युजवेंद्र चहल ने यह धमाका पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया. जूनियर स्तर पर भारत के लिए शतरंज खेल चुके युजेवंद्र की गेंदों की चाल में अंग्रेज ऐसे फंसे कि वे बुरी तरह बिलबिला उठे. युजवेंद्र के वार ने अंग्रेजों को दहला कर रख दिया. मैच के बाद मैन ऑफ द मैच अवार्ड के दौरान युजवेंद्र चहल का कॉन्फिडेंस देखने लायक था.
यह भी पढ़ें : ये हैं विराट कोहली के पिछले साल के 'पांच सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस'
पुरस्कार समारोह में युजवेंद्र ने कहा कि चिन्नास्वामी मैदान पर मुझे हमेशा घर जैसा महसूस होता है. मैंने पहले भी आईपीएल में पावर-प्ले ओवरों के दौरान गेंदबाजी की है. विराट ने मेरे भीतर भरोसा दिखाया इसलिए मैंने विकेट के लिए अच्छे चांस लिए और इसका मुझे रिवार्ड मिला. और अब क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने युजवेंद्र चहल के इस प्रदर्शन का सम्मान करते हुए उनके इस प्रदर्शन को 'टी-20 परफॉरमेंस ऑफ द 2017' करार दिया.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबे में 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए. और उनका यह प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बनने के साथ ही इस युवा गेंदबाज को 'टी-20 परफॉरमेंस ऑफ द 2017' का आईसीसी पुरस्कार दिला गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं