विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

मुझसे फिक्सिंग के सबूत लेते समय बहुत संजीदा नहीं थी आईसीसी : मैक्कुलम

मुझसे फिक्सिंग के सबूत लेते समय बहुत संजीदा नहीं थी आईसीसी : मैक्कुलम
ब्रैंडन मैक्कुलम (फाइल फोटो)
लंदन: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स के खिलाफ मैच फिक्सिंग के सबूत देने वाले पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने दावा किया है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का रवैया इस मामले में संजीदा नहीं था और उनका विश्वास आईसीसी पर से उठ चुका है। केर्न्‍स को नौ सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद नवंबर 2015 में मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया गया था।

आईसीसी को आड़े हाथों लिया मैक्कुलम ने 
मैक्कुलम ने  ‘एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ लेक्चर के दौरान आईसीसी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पूर्व हीरो केर्न्‍स ने 2008 में मैच फिक्सिंग के लिए मुझसे संपर्क किया। एक बार कोलकाता में जहां मैं पहली बार आईपीएल खेल रहा था और फिर न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर जब हम वोर्सेस्टर में थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि यहां क्रिकेट के घर में यह पुष्टि करना सही होगा कि मैं अपनी हर बात पर कायम हूं और हर उस साक्ष्य पर जो मैंने साउथवार्क क्राउन कोर्ट को दिए थे।’’

उसकी जानकारी नहीं देते तो हम भी अपराधी होते
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के पहले मैच से पूर्व आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रतिनिधि जॉन रोड्स ने हमसे बात की। उन्होंने कहा कि यदि हमसे किसी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया है और हम उसकी जानकारी नहीं दे रहे तो हम भी अपराधी है। मैंने लोगों को केर्न्‍स के बारे में बताया जिनमें पूर्व कप्तान और मेरे दोस्त डेनियल विटोरी शामिल थे।’’

रोड्स के रवैया हैरान करने वाला था
मैक्कुलम ने कहा कि रोड्स के रवैये को देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा, ‘‘जॉन रोड्स के संबोधन के बाद मैंने डेन से बात की और हम रोड्स से मिलने गए। रोड्स हमें अपने होटल के कमरे में ले गए जहां मैंने उन्हें केर्न्‍स के बारे में बताया। उन्होंने इसे नोट किया लेकिन हमारी बातचीत रिकॉर्ड नहीं की। उन्होंने कहा कि वह इसे कागज पर लिखेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं हैरान रह गया कि सबूत लेने के मामले में उनका रवैया कितना लापरवाही भरा था। मैंने उन्हें बताया कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्टार ने दो बार फिक्सिंग के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मुझे तफ्सील से बताने के लिए कहा ही नहीं।’’

आईसीसी को खिलाड़ियों से बेहतर बर्ताव करना चाहिए
मैक्कुलम ने कहा, ‘‘मैं अक्तूबर 2015 में लंदन में कठघरे में था जहां मैंने तीन बयान दिए। दूसरे बयान का अनुरोध आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने काफी बाद में किया जिससे साफ है कि पहला बयान नाकाफी था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी को खिलाड़ियों के साथ इससे बेहतर बर्ताव करना चाहिए। सबूत एकत्र करने की प्रक्रिया अधिक पेशेवर होनी चाहिए।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेंडन मैक्कुलम, मैच फिक्सिंग, आईसीसी, क्रिस केर्न्स, Brenden Mccullum, Match Fixing, ICC, Chris Cairns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com