विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2012

शेन वॉटसन बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

कोलंबो: वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलीं तथा अजंता मेंडिस ने अंगुलियों का जादू भी बिखेरा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन को आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप का 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।

वॉटसन ने टूर्नामेंट में 249 रन बनाए और 11 विकेट लिए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पहले चार मैचों में मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

वॉटसन ने कहा, ‘पहले चार मैचों में प्रदर्शन से मैं रोमांचित था, लेकिन दुर्भाग्य से सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया। वे खिताब के हकदार थे। श्रीलंका के लिए दुख है कि वह घर में खिताब नहीं जीत पाया।’

इस ऑल राउंडर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस उनके आदर्श हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी अपनी तुलना जाक कैलिस से नहीं करता। वह मेरे आदर्श हैं। उनका जवाब नहीं है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वाटसन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, आईसीसी टी20 विश्वकप, ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप, श्रीलंका बनाम वेस्ट इंडीज, टी-20 विश्व कप फाइनल, ICC T20 World Cup, Twenty-20 World Cup, Sri Lanka Vs West Indies, T20 Wc Final
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com