T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 कई मायनों में बाकी टी20 विश्व कप से अलग होगा. 4 जून से 30 जून के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप में कौन सी टीम खेलेगी, इसको लेकर स्थिति साफ हो गई है. अफ्रीका क्वालीफायर के हालिया मैच परिणामों के बाद टूर्नामेंट के लिए 20 टीमों फाइनल हो गई है. नामीबिया और युगांडा विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी दो टीमें हैं. नामीबिया और युगांडा समेत कुछ छह टीमों ने इस बार रिजनल क्वालीफाईंग के जरिए टी20 विश्व कप में जगह बनाई है.
वेस्टइंडीज टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में क्वालीफाई कर चुकी है. इस बार टी20 विश्व कप के मुकाबले वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेले जाएंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 2005 के बाद यह पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. इससे पहले अमेरिका में 2005 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था.
The format for T20 World Cup 2024:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2023
🏏 20 Teams
⭐ 5 teams divided into 4 groups
👊 Top 2 teams from each group qualify into Super 8
🤝 Teams in Super 8 will be divided into 2 Groups
💪 2 Teams from each group of Super 8 will qualify into Semis
A cracking World Cup on the way. pic.twitter.com/Xpb2MRVr4X
साल 2021 और 2022 में हुआ टूर्नामेंट एक अलग प्रारूप में खेला गया था. लेकिन इस बार का टूर्नामेंट अलग प्रारूप में खेला जाएगा. 2024 में होने वाले टूर्नामेंट में नॉकआउट से पहले दो चरण होंगे. सभी 20 टीमों को पहले चार ग्रुप में बांटा जाएगा. इन चारों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगीं. सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को इसके बाद दो ग्रुप में बांटा जाएगा. वहीं सुपर-8 में दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
किस टीम ने कैसे किया क्वालीफाई
वेस्टइंडीज और यूएसए ने मेजबान के रूप में टी20 विश्व कप 2024 के लिए पहले दो स्थान हासिल किए. इसके बाद 2022 संस्करण के प्रदर्शन और 14 नवंबर को आईसीसी टी20 रैंकिंग कट-ऑफ से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है.
Presenting the 2⃣0⃣ teams that will battle for ICC Men's #T20WorldCup 2024 🏆
— ICC (@ICC) November 30, 2023
✍: https://t.co/9E00AzjcRN pic.twitter.com/1nu50LOLWQ
इसके बाद रिजनल क्वालीफायर के जरिए अफ्रीका से नीमीबिया और युगांडा ने, अमरिका से कनाडा ने, एशिया से नेपाल और ओमान ने,ईस्ट एशिया पैसिफिक से पापुआ न्यू गिनी ने और यूरोप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने क्वालीफाई किया है.
यह भी पढ़ें: "इसे चुकाने का समय आ गया है..." कोलकाता में पहुंचने के बाद गौतम गंभीर ने सीजन की शुरुआत से पहले दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या के वापस आने के बाद..." जसप्रीत बुमराह की सनसनी मचाने वाली पोस्ट पर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान