विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

ICC T20 Ranking: श्रेयस अय्यर की टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग, विराट शीर्ष 10 बल्लेबाजों से हुए बाहर

ICC T20 Ranking: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़ने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मोहम्मद वसीम भी रहे. आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप क्वालीफायर ए के फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद शतक ने उन्हें 12वें स्थान पर पहुंचाने में मदद की.

ICC T20 Ranking: श्रेयस अय्यर की टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग, विराट शीर्ष 10 बल्लेबाजों से हुए बाहर
ICC T20 Ranking: श्रेयस अय्यर को कमाल की बल्लेबाजी का फायदा मिला है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लाहिरू कुमारा पहली बार शीर्ष 40 गेंदबाजों में शामिल हुए.
मार्नस लाबुशेन शीर्ष रैंकिंग के टेस्ट बल्लेबाज बरकरार
टेस्ट रैंकिंग में रबाडा की बड़ी उछाल
दुबई:

हाल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 27 पायदान की बड़ी छलांग लगायी, लेकिन विराट कोहली शीर्ष 10 से बाहर हो गए. श्रीलंका के खिलाफ हाल में भारत की घरेलू श्रृंखला में मिली जीत से खिलाड़ियों की रैंकिंग पर काफी असर पड़ा है जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अय्यर को अपनी आक्रामक और तीन नाबाद अर्धशतकीय पारियों का बड़ा फायदा मिला जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में ऊंची उछाल से 18वें स्थान पर पहुंच गये.

फरवरी में हुई इस श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित किया जिसमें 27 वर्षीय अय्यर ने 174 के स्ट्राइक रेट से तीन मैचों में नाबाद 204 रन बनाए. अय्यर के साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए. श्रीलंका के पथुम निसानका ने श्रृंखला के दूसरे मैच में 75 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें छह पायदान का फायदा हुआ, जिससे वह रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंचे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान कोहली पांच स्थान खिसककर 15वें स्थान पर पहुंच गये जिन्हें इस श्रृंखला के लिये आराम दिया गया था.

यह भी पढ़ें: श्रीसंत ने बताया, करियर की सबसे खतरनाक गेंद कौन सी की थी, बल्लेबाज को गुमराह कर किया था बोल्ड

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़ने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मोहम्मद वसीम भी रहे. आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप क्वालीफायर ए के फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद शतक ने उन्हें 12वें स्थान पर पहुंचाने में मदद की. यह किसी भी यूएई बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है, उनसे पहले शाईमान अनवर ने 2017 में 13वां स्थान हासिल किया था.

वहीं, गेंदबाजों की बात करें, तो श्रीलंका के लाहिरू कुमारा पहली बार शीर्ष 40 गेंदबाजों में शामिल हुए. यूएई के गेंदबाज जाहरू खान 17 पायदान की उछाल से संयुक्त 42वें और आयरलैंड के जोश लिटिल 27 पायदान की छलांग से संयुक्त 49वें स्थान पर पहुंचे. रोहन मुस्तफा ऑराउंडर रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे और फरवरी 2020 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग से महज एक स्थान नीचे हैं.

टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ी उछाल दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने लगायी है जो मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से तीन पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर काबिज हो गए रबाडा ने दो मैचों की श्रृंखला के दौरान 10 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड के काईल जैमीसन पांचवें और टिम साउदी छठे स्थान पर खिसक गये जिसमें आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारत के अनुभवी रविचंद्रन अश्विन नेतृत्व कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup के लिए संभावित भारतीय टीम, दो दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर

मार्नस लाबुशेन शीर्ष रैंकिंग के टेस्ट बल्लेबाज बरकरार हैं जिसमें न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे छह पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं. वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल की तीन मैचों की श्रृंखला के बाद गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में अपना स्थान फिर हासिल कर लिया. वह छह पायदान की उछाल से नौंवे स्थान पर हैं जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज सातवें स्थान पर खिसक गये. श्रीलंका के लिटन दास बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे श्रृंखला में शीर्ष रन स्कोरर थे जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर काबिज हैं. ट्रेंट बोल्ट शीर्ष रैंकिंग के वनडे गेंदबाज के रूप में बरकरार हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं

VIDEO: बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: