
India World Cup Team 2023: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है. वहीं, टीम के चयन के बाद पूर्व दिग्गजों ने कुछ अहम खिलाड़ियों को टीम में जगह न मिलने से हैरानी जताई है. बता दें कि विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिखर धवन और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों के पास टीम में वापस आने का आखिरी मौका भी होगा. दरअसल, आईसीसी ने एक नियम बनाया है जिसमें विश्व कप में खेलने वाली सभी टीमें 28 सितंबर तक बिना आईसीसी की इजाजत लिए अपने टीम में बदलाव कर सकते हैं. वहीं, इस तारीख के बाद टीमों को खिलाड़ियों के बदलाव के लिए आईसीसी से इजाजत लेनी होगी.
यह भी पढ़ें:
शख्स ने कहा, गौतम गंभीर से पहले सहवाग को सांसद बनना था? पूर्व क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल
युजवेंद्र चहल को लेकर उठ रहे सवाल
चहल के विश्व कप की टीम में शामिल न होने से पूर्व दिग्गज हैरान हैं, खासकर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अपनी राय दी और सोशल मीडिया मंच x पर लिखा है कि चहल मैच विनर खिलाड़ी हैं उनका चयन टीम में होना चाहिए था. इसके अलावा पूर्व कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी x पर अपनी बातें और चहल को लेकर अपनी वकालत की है, उन्होंने लिखा, "चहल की संभावनाओं पर नजर डालते हैं..शानदार गेंदबाज और आप उनकी जोड़ी कुलदीप के साथ बनाना पसंद करेंगे. फिर, बुमराह और सिराज/शमी को और पता लगाएं कि 8वें नंबर पर कौन बल्लेबाजी करता है. मैंने अक्सर यह कहते सुना है कि अगर नंबर 7 बल्लेबाज रन नहीं बना सकते तो 8 या 9 नहीं बना पाएंगे. यह एक ऐसा सिद्धांत है जिसका हर दिन खंडन किया जाता है. 50 ओवर के क्रिकेट के बढ़ते टी20करण के साथ, आपको गहरी बल्लेबाजी करनी होगी. यह कई युवा भारतीय क्रिकेटरों के लिए खोई हुई वास्तविकता है. यदि आप बल्लेबाज हैं, तो थोड़ी गेंदबाजी करना शुरू करें. और यदि आप एक गेंदबाज हैं, तो आपको अपने बल्लेबाजी करना शुरू कर देना चाहिए."
Let us look at the possibilities around Chahal. Brilliant bowler and you would love to pair him with Kuldeep. Then, add Bumrah and Siraj/Shami and figure out who bats at 8. I have often heard it said that if 7 batters can't get the runs 8 or 9 won't. That is a theory disproved…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 6, 2023
Surprise not to see @yuzi_chahal in the World Cup squad for Team India. pure Match winner
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 5, 2023
अश्विन या तिलक वर्मा के बारे में सोच सकती है टीम इंडिया
इसके अलावा यदि टीम मैनेजमेंट टीम में फेरबदल को लेकर सोचेगी तो अश्विन को मौका दे सकती है लेकिन ऐसा होना न के बराबर है. बता दें कि विश्व कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में यदि वनडे सीरीज में खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो मैनेजमेंट खिलाड़ियों को बदलने के बारे में सोच सकती है. इसके अलावा हाल के समय में वनडे में सूर्या का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है. ऐसे में यही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सूर्या की जगह टीम में बनती है. वैसे, इस समय ऐसा प्रतित हो रहा है कि जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है वो ही अंतिम खिलाड़ी होंगे.
चोटिल होने के बाद ही रिप्लेसमेंट के बारे में सोचेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो फिर भारतीय मैनेजमेंट रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकती है.
क्या सूर्या और केएल राहुल की जगह है पक्की ?
बता दें कि केएल राहुल फिट होकर टीम में लौट रहे हैं. उनके पास विश्व कप से पहले खुद को साबित करने का मौका रहेगा, यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में राहुल फ्लॉप रहे तो फिर तिलक या फिर संजू सैमसन के लिए उम्मीद बंध सकती है. लेकिन इसका आखिरी फैसला मैनेजमेंट ही करेगी.
विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा ( कप्तान ), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान ), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं