विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

ICC ODI Ranking: जीत के साथ भारत ने वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ा, अब रोहित हैं विराट को मात देने को तैयार

ICC ODI Ranking: अब जबकि विराट (Virat Kohli) पहले से ही बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों पहली पायदान गंवा चुके हैं, तो अब रोहित भी उन्हें पछाड़ने के लिए तैयार हैं.

ICC ODI Ranking: जीत के साथ भारत ने वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ा, अब रोहित हैं विराट को मात देने को तैयार
ICC ODI Ranking: Rohit Sharma धीरे-धीरे रैंकिंग में ऊपर चढ़ रहे हैं
नई दिल्ली:

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला जीत कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सोमवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एकदिनी में पहली शतकीय पारी और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती. इस जीत का असर यह हुआ है कि भारत ने रैंकिंग में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन खास बात यह है कि वनडे की ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब भारतीय नियमित कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली को पटखनी देने के लिए तैयार हैं. 

इस तालिका में न्यूजीलैंड 128 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. इस सूची में हालांकि छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पास अपनी स्थिति को सुधारने का मौका होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान से सात रेटिंग अंक पीछे है और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी श्रृंखला में अगर वह सूपड़ा साफ करती है तो चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा. बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि टीम रोहित ने सीरीज जीत के साथ पाकिस्तान को पीछे  छोड़ दिया है. अब भारत के 109 रेटिंग अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के 106 अंक हैं. 

ऐसे में जब अगले हफ्ते भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ  शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी, तो उसकी नजरें बराबर इस रेटिंग पर होगी. और एक और सीरीज जीत पाकिस्तान और उसके बीच की फिलहाल तीन प्वाइंट्स की खायी को और बड़ा कर देगी.  वहीं, अगर खिलाड़ियों की रैंकिंग की बात करें, तो विराट कोहली पहले से ही बाबर आजम के हाथों पहली पायदान गंवा चुके हैं. 

जहां बाबर के 8 92 प्वाइंट्स हैं, तो वहीं विराट के 803 अंक हैं और दोनों के बीच अंतर बहुत ही बड़ा हो गया है, तो दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही इमाम-उल हक (815 प्वाइंट्स हैं), लेकिन विराट ने अब जबकि विंडीज सीरीज से नाम  वापस ले लिया है, तो जाहिर है कि फिर से गद्दी हासिल करना विराट के लिए खासा मुश्किल होने जा रहा है. वैसे शीर्ष दस में शामिल भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी हैं. और अब विराट पर रोहित से पिछड़ने का खतरा मंडरा गया है. रोहित विराट से मात्र एक ही अंक पीछे होने के साथ रेटिंग में चौथे नंबर पर हैं. रोहित के 803 अंक हैं. बात साफ है कि विंडीज में होने जा रही वनडे सीरीज के जरिए रोहित शर्मा पूर्व कप्तान को रेटिंग में पछाड़ने के लिए तैयार हैं.

* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम 

हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा

Eng vs Ind 3rd ODI: जडेजा के इस सुपर से ऊपर कैच ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, video  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com