ICC Latest Ranking: आईसीसी के ताजा रैकिंग (ICC Test Rankings) में विराट कोहली (Virat Kohli) पिछड़ते जा रहे हैं. टेस्ट में कोहली की रैंकिंग नंबर 10 है तो वहीं वनडे में नंबर 3 पर हैं. इसका सीधा सा मतलब है कि किंग कोहली बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा कुछ नहीं कर रहे हैं. टेस्ट रैंकिंग में जो रूट (Joe Root) नंबर एक पर आ गए हैं. रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में शतक जमाने का कमाल किया जिसके कारण उन्हें खूब फायदा पहुंचा है. दूसरे नंबर पर मार्कस लाबुशाने हैं जिन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. नंबर 3 पर स्टीव स्मिथ, नंबर 4 पर बाबर आजम हैं. इसके अलावा नंबर 5 पर केन विलियमसन हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा नंबर 8 पर बने हुए हैं. टॉप 10 में भारत के दो बल्लेबाज हैं. रोहित नंबर 8 और कोहली नंबर 10 पर मौजूद हैं.
Joe Root is the new No.1 Test batter
— ICC (@ICC) June 15, 2022
The England stalwart scales the @MRFWorldwide ICC Men's Test Batting Rankings summit
Details
वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर बाबर आजम काबिज हैं. बाबर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. इसके अलावा दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही इमाम उल हक हैं. इमाम का भी परफॉर्मेंस वनडे में शानदार रहा है.तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, वहीं, नंबर 4 पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में 2 भारतीय अपनी जगह बना पाए हैं.
बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग (Test Bowling Rankings) की बात करें तो पहले नंबर पर पैट कमिंस बने हुए हैं. नंबर 2 पर अश्विन हैं तो वहीं नंबर 3 पर जसप्रीत बुमराह हैं. नंबर 4 पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी बने हुए हैं. ऑलराउंड टेस्ट रैंकिंग में जडेजा नंबर 1 पर अभी भी बने हुए हैं. नंबर 2 पर अश्विन हैं तो वहीं नंबर 3 पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का नंबर पर है. इस समय नंबर 4 पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं.
यह भी पढ़ें:
* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं