विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2013

मैच से पहले फोन जमा करना होगा : आईसीसी का फरमान

मैच से पहले फोन जमा करना होगा : आईसीसी का फरमान
नई दिल्ली: आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को देखते हुए आईसीसी गुरुवार से शुरू होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भ्रष्टाचार के जोखिम को कम से कम करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों को मैचों के लिए अपनी टीम बस में चढ़ने से पहले अपने मोबाइल फोन जमा करने होंगे।

इसके अलावा आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के अधिकारी होटल में उनके व्यवहार पर भी निगरानी रखेंगे। टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ में से छह टीमों और उनके सहयोगी स्टाफ को एसीएसयू अधिकारियों ने एक घंटे तक चले कार्यक्रम में बताया कि उन्हें किस तरह से खतरे का संकेत भांपना है और उसको लेकर आगाह करना है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों को आज के मैच के बाद इन बातों से अवगत कराया जाएगा। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अशरफुल के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होना स्वीकार किया जिसे क्रिकेट जगत के लिए एक और झटका माना जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट पिछले कुछ सप्ताहों से फिक्सिंग की वजहों से चर्चा में है। उसके तीन खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीसीसीआई के कई प्रमुख अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है और भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग गठित कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com