ICC World Cup 2019, IND vs SA: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में आज भारत अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) से खेल रहा है. लेकिन मैच से पहले ऐसी खबर आई जो फैन्स को थोड़ा निराश कर सकती है. Cricinfo की खबर के मुताबिक, मुकाबले में बारिश होने की संभावनाएं हैं. ऐसे में मैच पर पानी फिर सकता है या फिर डकवर्थ लुईस नियम (Duckworth–Lewis–Stern method) लागू हो सकता है.
ग्राउंड की पिच ऐसी है कि लंबा स्कोर खड़ा हो सकता है. लेकिन अगर बारिश हुई तो तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और बड़ा स्कोर खड़ा करना मुश्किल हो जाएगा. इसी ग्राउंड पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था.
पाकिस्तान की जीत पर सानिया मिर्जा ने दी बधाई, भारतीयों ने कहा- 'हराएंगे तो मायके वाले ही...'
जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने भी 300 रन का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन वो मैच नहीं जीत पाए. पिछले 5 मुकाबलों में इस ग्राउंड पर आसानी से 300 रन का आंकड़ा छुआ जा चुका है.
Afghanistan vs Sri Lanka, World Cup 2019: बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया
यहां का एवरेज इनिंग स्कोर 311 रन है. लेकिन साउथंप्टन में मौसम काफी ठंडा और बारिश होने की उम्मीद है ऐसे में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. बारिश होती है तो डकवर्थ लुईस अहम भूमिका निभाएगी.
क्या है डकवर्थ लुईस
क्रिकेट मैच के दौरान बारिश होने पर दूसरी पारी में खेलने वाली टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित करने हेतु डकवर्थ-लुईस नियम (D/L method) का उपयोग किया जाता है. दो अंग्रेज सांख्यिकी विशेषज्ञों फ्रेंक डकवर्थ और टोनी लुईस द्वारा इजाद की गई इस प्रणाली को बेहद सटीक माना जाता है. डकवर्थ-लुईस नियम से दूसरी पारी में खेलने वाली टीम के लिए एक उचित लक्ष्य निर्धारित किया जाता है, जिसमें पहली टीम द्वारा बनाए गए कुल रन, उनके गिरे हुए विकेट और कुल खेले गए ओवरों का इस्तेमाल किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं