ICC Champions Trophy 2025: आखिरकार एक लंबे उठापटक के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जैसा कि पहले ही संभावना जताई जा रही थी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो सकता है. ठीक वैसा ही परिणाम सामने आया है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट में दुनिया भर की कुल आठ टीमें शिरकत करेंगी. जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं.
दो ग्रुपों में बंटी हैं टीमें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आठों टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप 'ए' में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को रखा गया है. वहीं ग्रुप 'बी' में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल है.
लीग राउंड में इन टीमों से होगा भारतीय टीम का मुकाबला
लीग राउंड में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को पड़ोसी देश बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
इसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.
लीग राउंड का अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मैच भी दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
लीग राउंड के बाद होगी सेमी फाइनल की जंग
लीग राउंड में ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' से टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमी फाइनल के लिए जंग लड़ेंगी. यहां से अपने-अपने ग्रुप में जितनी वाली टीमें ट्रॉफी के लिए लाहौर/दुबई में आमने-सामने होंगी. फाइनल में जिसे जीत मिलेगी, उसका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा होगा.
टीम इंडिया को फाइनल में कैसे मिलेगी एंट्री?
अब सवाल उठता है कि टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कैसे इंट्री मिलेगी? तो इसका जवाब है पहले उसे लीग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी विपक्षी टीमों को शिकस्त देना होगा.
शुरूआती चरण (लीग राउंड) में रोहित एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 2 में अपना नाम दर्ज करवाए. अगर टीम लीग राउंड में पहले स्थान पर रहती है तो उसे सेमी फाइनल में ग्रुप 'बी' की दूसरी टीम से मुकाबला करना होगा.
वहीं लीग राउंड में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहती है तो उसे सेमी फाइनल में ग्रुप 'बी' की पहली टीम से लोहा लेना पड़ेगा. सेमी फाइनल मुकाबले में अगर टीम इंडिया बाजी मारने में कामयाब रही तो नौ मार्च को वह खिताब के लिए जंग लड़ेगी. यहां जीत मिलते ही वह 2025 की चैंपियन बन जाएगी.
5 मैच और मुठ्ठी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने हाथ में उठाने के लिए ब्लू टीम को कुल पांच मैच जितने होंगे. यहां अपने शुरूआती तीन मुकाबलों में वह बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का सामना करेगी. वहीं नॉक आउट राउंड में उसे अन्य दो टीमों से जंग लड़नी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं