नई दिल्ली : आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2015 की अपनी क्रिकेट टीम की घोषणा की, जिसमें सबसे बड़ा आश्चर्य ये है कि सेमीफ़ाइनल तक पहुंची टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया है।
वहीं दूसरी ओर इस टीम में फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा दिख रहा है, टीम में न्यूज़ीलैंड के पांच खिलाड़ी शामिल हैं और कीवी कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम को ही इस टीम का कप्तान घोषित किया गया है।
आईसीसी की चुनी हुई वर्ल्ड कप 2015 की टीम इस तरह है-
1. मार्टिन गुप्टिल (न्यूज़ीलैंड)
2. ब्रैंडन मैक्कलम (न्यूज़ीलैंड)
3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) (विकेटकीपर)
4. स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
5. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
6. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
7. कोरी एंडरसन (न्यूज़ीलैंड)
8. डेनिएल विट्टोरी (न्यूज़ीलैंड)
9. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
10. ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड)
11. मॉर्नी मोर्कल (दक्षिण अफ़्रीका)
12. ब्रैंडन टेलर (जिंबाब्वे, 12वें खिलाड़ी)
आईसीसी के जनरल मैनेजर- क्रिकेट ज्यॉफ एलारडिक वर्ल्ड कप क्रिकेट टीम चुनने वाले चयनसमिति के मुखिया हैं। उन्होंने बताया कि कई दूसरे खिलाड़ियों के नामों पर भी विचार किया गया लेकिन वे अंतिम टीम में जगह नहीं पा सके। ज्यॉफ के मुताबिक भारत के उमेश यादव, मोहम्मद शमी और आर अश्विन के नामों पर विचार हुआ लेकिन आखिर में उनकी जगह टीम में नहीं बनी। सेलेक्शन पैनल के मुताबिक ये वर्ल्ड कप की सबसे संतुलित टीम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं