विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2022

सिर्फ 20 साल के अफगानिस्तानी स्टार ने जड़ा करारा शतक, पहले वनडे में श्रीलंका को 60 रन से मिली हार

Sri Lanka vs Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ इस हार ने श्रीलंका के अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए सीधे क्वालीफाई करने की संभावना को धूमिल कर दिया है. सुपर लीग के अंक हासिल करने के लिहाज से ये सीरीज महत्वपूर्ण है.

सिर्फ 20 साल के अफगानिस्तानी स्टार ने जड़ा करारा शतक, पहले वनडे में श्रीलंका को 60 रन से मिली हार
Ibrahim Zadran

SL vs AFG 1st ODI: सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के 106 रन की मदद से अफगानिस्तान ने पल्लेकेले में शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (Sri Lanka vs Afghanistan) में 60 रन से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें इब्राहिम ने रहमत शाह (Rahmat Shah) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जिसमें शाह ने ने 52 रन बनाए. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) ने मिलकर सात विकेट निकाले, जिससे श्रीलंकाई टीम 234 रन पर ऑल आउट हो गई.

पाथुम निसांका (85 रन) और वानिंदु हसरंगा (66 रन) की पारी व्यर्थ चली गई और अफगानिस्तान ने 38 ओवरों में श्रीलंकाई पारी का अंत कर दिया.

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज (SL vs AFG) में मेहमान टीम की बल्लेबाजी ने उनके वर्चस्व के लिए टोन सेट किया.

इब्राहिम ने अपने दूसरे वनडे शतक के साथ टीम का नेतृत्व किया, जबकि नजीबुल्लाह जादरान की 25 गेंदों की 42 रन की पारी ने टोटल स्कोर को बढ़ाया. लेकिन अंत में श्रीलंका की ओर से कुछ अनुशासित गेंदबाजी ने अफगानिस्तान को रोक दिया, वरना टारगेट 300 से अधिक हो सकता था.

हसरंगा ने अपने 10 ओवरों में 2/42 के आंकड़े के साथ प्रभावशाली गेंदबाजी की.

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने 64 गेंद में 53 रन की पारी खेल अपने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही ठहराया. इब्राहिम उनके साथ एक्शन में शामिल हो हुए और दोनों ने 84 रनों की साझेदारी खेली.

FIFA World Cup: विजयी शुरुआत के बाद ब्राजील को लगा बड़ा झटका, अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे ये दो स्टार

Viral Video: दिवाने फैन ने Virat Kohli से मिलने का सपना किया सच, कहानी जानकर दिल खुश हो जाएगा

24 गेंदों में 22 रन बनाने वाले नजीबुल्लाह और गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) की अपनी छोटी इनिंग से अंत में गेंदबाजों को संभाला. हालांकि श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 31 रन दिए और पांच विकेट लिए.

मेजबानों ने तेज शुरुआत की, लेकिन नियमित विकेटों ने उनकी रफ्तार को रोक दिया. नायब के टॉप ऑर्डर को खराब करने के लिए दो विकेट निकाले.

निसंका ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के साथ 47 रन जोड़े, जिनका विकेट नायब ने निकाला.

फारूकी ने निसाना को उनका शतक पूरा करने से रोक दिया. हालांकि हसरंगा ने उम्मीद जगाने के लिए जल्द ही वापसी करते हुए पलटवार किया.

उन्होंने मोहम्मद नबी के खिलाफ 31वें ओवर में 22 रन मारे, जिसमें एक छक्का और चार चौके शामिल थे और साथ ही 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

विकेट गिरते रहे और हसरंगा आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. इस विकेट के साथ फारूकी ने 4/49 के आंकड़े निकाले.

इस हार ने श्रीलंका के अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए सीधे क्वालीफाई करने की संभावना को धूमिल कर दिया है. सुपर लीग के अंक हासिल करने के लिहाज से ये सीरीज महत्वपूर्ण है.

सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

World Cup Super League के टेबल पर कहां खड़ी है टीम IND, NZ से हार के बाद क्या है पोजिशन

FIFA WC, Wales vs Iran: ईरानी खिलाड़ियों ने मैच से पहले गाया अपना राष्ट्रगान, पिछले मैच में किया था इंकार

FIFA WC 2022: Brazil ने Serbia को 2-0 से दी मात, तस्वीरों में देखें फैन्स का रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com