विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

"लोगों को वह घटना पसंद नहीं आई..." पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा, डेविड वॉर्नर को नहीं मिलेगा जनता से सम्मान

David Warner: आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर को 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के मद्देनजर जनता का पूरा सम्मान नहीं मिलेगा

"लोगों को वह घटना पसंद नहीं आई..." पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा, डेविड वॉर्नर को नहीं मिलेगा जनता से सम्मान
AUS vs PAK 3rd Test: वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं.

Simon Katich on David Warner:  ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का यह आखिरी मैच है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि, आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर को 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के मद्देनजर जनता का पूरा सम्मान नहीं मिलेगा क्योंकि देश में कई लोगों को अब तक यकीन नहीं होता कि उस समय उनकी टीम ने क्या किया.

तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 'सैंडपेपर गेट' कांड के बाद प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. वॉर्नर पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था और उनकी छवि भी खराब हुई. कैटिच का मानना है कि पांच साल बाद भी उन्हें पूरी तरह से माफी नहीं मिली है.

साइमन कैटिच ने 'सेन रेडियो' से कहा,"यह कहना मुश्किल है कि उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा क्योंकि लोगों को वह घटना पसंद नहीं आई थी और आनी भी नहीं चाहिये थी. कइयों को यकीन ही नहीं हुआ कि आस्ट्रेलियाई टीम ऐसा भी कर सकती है." कैटिच ने हालांकि कहा कि उस घटना के लिये वॉर्नर को पूरी तरह से दोषी नहीं कहा जा सकता.

उन्होंने कहा,"पूरी घटना के लिये उन्हें दोषी कहना गलत होगा. कैमरन बेनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ भी इसमें शामिल थे लेकिन लोगों को लगता है कि इन तीनों के अलावा भी इसमें और लोग जुड़े थे." उन्होंने कहा,"उस समय वॉर्नर ने माफी मांगने के बाद चुप्पी साध ली और फिर अच्छा क्रिकेट खेलकर मैदान पर वापसी की. यह हालांकि उतना आसान नहीं था. उसके लिये यह बहुत बड़ी बात है."

बता दें, डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.62 की औसत से 8701 रन बनाए हैं. डेनिड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 12 हजार से अधिक गेंदों का सामना किया है. डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में 70.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. डेनिड वॉर्नर के नाम टेस्ट में 26 शतक, तीन दोहरे शतक और 36 अर्द्धशतक हैं. टेस्ट में डेविड वॉर्नर का सर्वोच्च स्कोर 335 रनों का है.

यह भी पढ़ें: Video: मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी गेंद ही पर अब्दुल्ला शफीक को बनाया शिकार, खड़े-खड़े देखते रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: "चौंकाने वाली बात है..." शाहीन अफरीदी को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह तो पाकिस्तानी दिग्गज का माथा ठनका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com