विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

IPL में कमेंट्री करने से क्यों कतराते हैं पूर्व महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग, दिया ऐसा जवाब

वेस्टइंडीज के महान दिग्गज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने आईपीएल में कमेंट्री करने को लेकर एक दिलचस्प जवाब दिया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है

IPL में कमेंट्री करने से क्यों कतराते हैं पूर्व महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग, दिया ऐसा जवाब
माइकल होल्डिंग इस वजह से नहीं करते हैं कमेंट्री

वेस्टइंडीज के महान दिग्गज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने आईपीएल में कमेंट्री करने को लेकर एक दिलचस्प जवाब दिया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल इंडियन एक्सप्रेस में दिए गए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्रिकेट के तमाम पूर्व दिग्गज आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हैं तो आप क्यों नहीं करते, इसपर पूर्व दिग्गज ने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि, 'वो क्रिकेट की कमेंट्री किया करते हैं और यह टी-20 क्रिकेट उन्हें पसंद नहीं है और वो इसे क्रिकेट नहीं समझते हैं.' होल्डिंग के द्वारा कही गई यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में नहीं यूएई में होगा- सौरव गांगुली ने कहा

पूर्व दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खराब परफॉर्मेंस का ठीकरा भी टी-20 क्रिकेट पर ही फोड़ा है. उन्होंने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की स्थिति का खराब होने का कारण टी-20 क्रिकेट ही है. यही कारण है कि मैं आईपीएल में भी कमेंट्री करना पसंद नहीं करता हूं. मुझे टी20 प्रारूप पसंद नहीं है और मैं इसे समझ भी नहीं पाता हूं.

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ने अपने बयान में आगे कहा, 'वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए खेलने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जब आप छह सप्ताह के लिए 600000 या 800000 डॉलर कमा रहे हैं, तो आप क्या करने जा रहे हैं? मैं क्रिकेटरों को दोष नहीं देता. मैं प्रशासकों को दोष देता हूं. वेस्टइंडीज टी20 टूर्नामेंट जीतेगा जो क्रिकेट नहीं है"

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका रवाना, खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीर..देखें Photos

माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने भारत के कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अपनी राय दी और रहा कि उन्हें मैदान पर अपनी आक्रमकता कम करने की जरूरत है जिससे उनके साथी खिलाड़ी रिलेक्स कर सकें. उनकी खेलने की स्किल में ज्‍यादा बदलाव नहीं आया है लेकिन अब खिलाड़ी ज्‍यादा एथलेटिक हैं. उनकी फिटनेस भी काफी शानदार स्‍तर की नजर आती है. बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com