विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

मैंने हमेशा पांच गेंदबाजों के साथ खेलने को तरजीह दी है: कोहली

मैंने हमेशा पांच गेंदबाजों के साथ खेलने को तरजीह दी है: कोहली
विराट कोहली का फाइल फोटो
एंटीगुआ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की खातिर अपनी जमीन तैयार करने के लिए 'पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों' के साथ 'आक्रामक क्रिकेट' खेलने को तरजीह देगी।

उन्होंने मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मैं हमेशा पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के पक्ष में रहा हूं क्योंकि अगर हम ज्यादा बल्लेबाजों के साथ खेलें तो हम टेस्ट में 700 बना सकते हैं लेकिन उससे फिर भी मदद नहीं मिलती। आपको टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने होते हैं। इसलिए विकेट कीपर के अलावा हमारे शीर्ष पांच बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि हम उन्हें दो बार आउट कर सकें।''

 कोहली ने कहा, ''अगर हमें बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत हो तो भी हमें इतने रन बनाने होंगे कि हमें दूसरी बार बैटिंग करने की जरूरत ना पड़े। पिछले दो सीजन से हमारी यही सोच रही है और हम उसी सोच के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहते हैं कि हमारी गेंदबाजी 20 विकेट लेने के हिसाब से पर्याप्त रूप से मजबूत हो।''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, टेस्‍ट क्रिकेट, Virat Kohli, India Vs West Indies Test Series, Test Cricket