200 टेस्ट खेलने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर अब अपनी जीवनी लिखने की तैयारी कर रहे हैं। एनडीटीवी के सीईओ विक्रम चंद्रा से खास बातचीत में सचिन ने अपने दिल की कई बातें कहीं।
सचिन ने कहा कि मैं अपनी जीवनी लिखने की तैयारी कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मेरे जीवन के बारे में जानें।
सचिन ने बताया कि रिटायरमेंट का वह वक्त उनके लिए कितना जज्बाती लम्हा रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट छोड़ने का उनका फैसला सही था, जिसका उन्हें अफसोस नहीं है।
इससे पहले रविवार को सचिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्रिकेट उनके लिए ऑक्सीजन की तरह है इसलिए इससे उनका दूर रहना मुश्किल है। भारत रत्न को अपनी मां के साथ-साथ सचिन ने देश की सभी मांओं को भी समर्पित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं