
जयपुर:
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत कई बार चोटिल हो चुके हैं और पैर के अंगूठे में चोट के बावजूद वह अपनी रफ्तार से समझौता करने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा, मैंने इस सत्र में जो तीन रणजी मैच खेले, उसमें 150 से ज्यादा ओवर तक गेंदबाजी की और मैं पूरी तरह फिट हूं। पिछले साल मुझे काफी चोटें थी और पिछला सत्र खराब चला गया था। श्रीसंत को ईरानी कप के लिए आज शेष भारत की टीम में चुना गया।
उन्होंने कहा, लेकिन मैं इनसे (चोटों से) डरा हुआ नहीं हूं और न ही मैं अपनी रफ्तार से समझौता करूंगा। मैं अब भी तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैंने अपना रन अपर 36 से 23 गज कर दिया है।
उन्होंने कहा, मैंने इस सत्र में जो तीन रणजी मैच खेले, उसमें 150 से ज्यादा ओवर तक गेंदबाजी की और मैं पूरी तरह फिट हूं। पिछले साल मुझे काफी चोटें थी और पिछला सत्र खराब चला गया था। श्रीसंत को ईरानी कप के लिए आज शेष भारत की टीम में चुना गया।
उन्होंने कहा, लेकिन मैं इनसे (चोटों से) डरा हुआ नहीं हूं और न ही मैं अपनी रफ्तार से समझौता करूंगा। मैं अब भी तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैंने अपना रन अपर 36 से 23 गज कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं