विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

"मैं चल पा रहा हूं इसलिए..." सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान लगी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

India vs South Africa 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. इसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के लिए ऐसे में सीरीज के तीसरे मैच में जीत दर्ज करना जरुरी था.

"मैं चल पा रहा हूं इसलिए..." सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान लगी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.

Suryakumar Yadav On Nasty Ankle Injury: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप और सीरीज हारने के बचने के लिए हर हाल में जीत जरुरी थी.  ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के दौरान मोर्चा संभाला और उन्होंने शतकीय पारी खेली. सूर्या के शतक के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 201 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला और उन्होंने पांच विकेट लिए जिसके दम पर भारत ने अफ्रीकी टीम को 95 रनों पर समेट दिया.

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव को बड़ी चोट लगी थी और वो स्पोर्ट स्टाफ के कंधो पर बाहर गए. सूर्या चल भी नहीं पा रहे थे. सूर्यकुमार यादव गेंद को रोकने के दौरान अपना एंकल चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद सूर्या तुरंत मैदान से बाहर गए और वो बाकी के ओवरों में फील्डिंग के लिए मैदान पर वापस भी नहीं आए. सूर्यकुमार यादव इसके बाद जब मैच के बाद प्रजेंटेशन के लिए मैदान पर आए तो लड़खड़ाते नजर आए.

सूर्यकुमार यादव से जब उनकी चोट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,"मैं अच्छा हूँ. मैं चलने में सक्षम हूं इसलिए यह उतना गंभीर नहीं लग रहा है. शतक बनाना अद्भुत था और खासकर जब यह जीत के मकसद से आया हो. एक बॉक्स जिस पर हम टिक करना चाहते थे वह था क्रिकेट का निडर ब्रांड खेलना. वास्तव में खुशी है कि लड़कों ने बहुत अच्छा चरित्र दिखाया. कुलदीप कभी भी तीन विकेट या चार विकेट से खुश नहीं होते."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. उनके अलावा शतकीय पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच की चुना गया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. इसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के लिए ऐसे में सीरीज के तीसरे मैच में जीत दर्ज करना जरुरी था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर चार और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक बार 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा है. इसके अलावा सूर्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें: Video: W, 0, W, 1, W कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन के दिन मचाया 'कोहराम', पंजा जड़कर एक साथ तीन दिग्गजों को पछाड़ा

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने MS Dhoni के सम्मान में लिया बड़ा फैसला, अब कोई खिलाड़ी नहीं पहन पाएगा इस नंबर की जर्सी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com