भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. धोनी मैदान पर नंबर-7 की जर्सी पहन कर उतरते थे और यह जर्सी धोनी का पर्याय बन गई थी. बीसीसीआई ने इससे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की नंबर-10 जर्सी को रिटायर कर दिया था. भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को सम्मान देते हुए बोर्ड ने नंबर 7 जर्सी को भी इसी लिस्ट में जोड़ने का निर्णय लिया है. इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने एनडीटीवी को इसकी जानकारी दी है.
ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वे भारतीय जर्सी पहनते समय अपनी पीठ पर नंबर 7 नहीं पहन सकते. खिलाड़ियों को अभी नंबर-10 की जर्सी पहने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस ने भी अपनी एक रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि नंबर 7 जर्सी भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं है.
इस मामले से संबंधिक एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,"युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. एक नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता है, और नंबर-10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर था.''
हालांकि, भारतीय टीम में अपने शुरुआती दिनों के दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने थोड़े समय के लिए 10 नंबर की शर्ट पहनी थी. लेकिन बाद में उन्होंने इसे पहनना छोड़ दिया था. नंबर 7 जर्सी के मामले में बीसीसीआई ने तेजी से एक्शन लिया है और इस नंबर को खिलाड़ियों की पहुंच से दूर कर दिया. बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि वर्तमान में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कुल 60 नंबर आवंटित किए गए हैं.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,"वर्तमान में, भारतीय टीम में नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों को 60 से अधिक नंबर दिए गए हैं. इसलिए, भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल या उससे भी अधिक समय के लिए टीम से बाहर हो, हम उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं देते हैं. इसका मतलब है कि हाल ही में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं."
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोक रचा इतिहास, ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, एक साथ छोड़ा रोहित, विराट को पीछे
यह भी पढ़ें: Video: W, 0, W, 1, W कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन के दिन मचाया 'कोहराम', पंजा जड़कर एक साथ तीन दिग्गजों को पछाड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं