नई दिल्ली: करीब दो महीने बाद ही भारत की धरती पर खेले जाने वाले World Cup 2023 कप के लिए एक तरफ टीम इंडिया विंडीज में प्रयोग कर रही है, तो दूसरी तरफ पिछले कई महीनों से चोट के कारण बाहर चले रहे केएल राहुल (KL Rahul) की ताजा वायरल हुई तस्वीर बहुत कुछ कहती है. विकेटकीपिंग के दस्तानों में केएल राहुल का अभ्यास विश्व कप से पहले Asia Cup 2023 की प्लानिंग से पर्दा जरूर हटाता दिखाई पड़ रहा है. आयरलैंड दौरे में भले ही केएल राहुल को न चुना गया हो.