
Babar Hayat Only Player To Score A Century In Asia Cup T20Is: एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ (India vs Hong Kong Asia Cup 2022) आज यानि 31अगस्त को खेलेगा. अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. अब दूसरे मैच में हांगकांग को हराकर भारतीय टीम सुपर 4 राउंड में प्रवेश करना चाहेगी. भले ही हांगकांग की टीम ज्यााद मजबूत नहीं है लेोकिन उनके एक खिलाड़ी से भारतीय टीम को बचकर रहना होगा. वह कोई और नहीं बल्कि बाबर हयात हैं.
शेन वॉटसन ने चुने टॉप 5 बेस्ट T20I खिलाडी, पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह, नंबर 1 एक है यह दिग्गज
हॉन्गकॉन्ग के 'छुपा रूस्तम' प्लेयर बाबर हयात (Babar Hayat)
दूसरी ओर जहां लोग बाबर आजम और कोहली को लेकर ज्यादा से ज्यादा बात कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में एक मात्र शतक न तो कोहली ने लगाए हैं और न ही बाबर आजम ने, वह कोई और नहीं बल्कि हॉन्गकॉन्ग के 'छुपा रूस्तम' प्लेयर बाबर हयात (Babar Hayat) हैं, जिसके नाम एशिया कप 20-20 में एकमात्र शतक लगाने का रिकॉर्ड है. हॉन्गकॉन्ग के बाबर ने साल 2016 के एशिया कप T20 में ओमान के खिलाफ मैच में 60 गेंद पर 122 रन की पारी खेली थी. बाबर के बाद किसी दूसरे बल्लेबाज ने अबतक एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने का कमाल नहीं किया है. बाबर हयात द्वारा जमाया गया 122 रन एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्ववारा जमाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
Hong Kong's former skipper Babar Hayat's (60) vs Oman in Asia Cup 2016 was not just the highest score by a batter that tournament
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 8, 2022
It became the 4th highest score in T20 internationals after A.Finch (156), S.Watson (124), and B.McCullum (123) that year #ACC #cricket pic.twitter.com/EWrLH52Y1R
हॉन्गकॉन्ग के 'छुपा रूस्तम' प्लेयर बाबर हयात (Babar Hayat) से टीम इंडिया को बचकर रहना होगा. बाबर हयात ने अबतक अपने करियर में अबतक 22 वनडे मैच में 784 रन बनाए हैं जिसमें 8 अर्धशतक है तो वहीं 32 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 758 रन दर्ज है. टी-20 इंटरनेशनल में हयात के नाम एक शतक भी दर्ज है. इसके अलावा ओवरऑल टी-20 की बात की जाए तो हांगकांग के बाबर ने अबतक 55 मैच खेले हैं जिसमें 1084 रन बनाने में सफल रहे हैं. T20I में बाबर हयात का स्ट्राइक रेट 121.38 का रहा है.
विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं