विज्ञापन

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा से लेकर शिबानी दांडेकर तक, विंबलडन में सेलेब्‍स के स्‍टाइल को आप की करें ट्राई, वो भी किफायती दाम पर 

अगर आप भी विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के आउटफिट को ट्राई करना चाह रहे हैं, तो Myntra आपकी इच्‍छा पूरी कर सकता है.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा से लेकर शिबानी दांडेकर तक, विंबलडन में सेलेब्‍स के स्‍टाइल को आप की करें ट्राई, वो भी किफायती दाम पर 
विंबलडन में विराट-अनुष्‍का के स्‍टाइल के कायल हुए फैंस

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जिन्हें प्यार से 'विरुष्का' कहा जाता है, विंबलडन 2025 में नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनाउर के बीच हुए मुकाबले को देखते हुए नज़र आए. इस हाई-प्रोफाइल मैच को देखने के लिए कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं. इस मुकाबले के बाद नोवाक जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

इस दौरान विराट और अनुष्का का स्टाइलिश अवतार सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी हालिया तस्वीरों के चलते सुर्खियों में हैं, जिनमें वे सेंटर कोर्ट स्टैंड में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में दिखे.

Priyanka Chopra और Nick Jonas ने बिखेरा Wimbledon 2025 में जलवा, बजट में आप भी क्रिएट करें कपल का ये स्‍टाइल

विराट कोहली ने अपने लुक से सबको इम्प्रेस कर दिया . वे क्लासी टेलर्ड टैन ब्राउन ब्लेजर में थे, जिसे उन्होंने एक क्रिस्प सफेद शर्ट और एक पैटर्न वाली ग्रे टाई के साथ खूबसूरती से पेयर किया था. उनके इस सोफिस्टिकेटेड लुक को मैचिंग ट्राउजर ने पूरा किया, जो उन्हें एक परफेक्ट और डीप लुक दे रहा था.

वहीं, अनुष्का शर्मा भी अपने एलिगेंट स्टाइल में किसी से कम नहीं थीं. वह व्‍हाइट कलर के स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर और मैचिंग टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका मिनिमलिस्टिक लेकिन पावरफुल लुक विंबलडन के माहौल में पूरी तरह से फिट बैठ रहा था.


अगर आप भी इस स्‍टार कपल के आउटफिट को ट्राई करना चाह रही हैं, तो Myntra आपकी इच्‍छा पूरी कर सकता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इस बीच एक्‍ट्रेस शिबानी दांडेकर भी इस मैच को देखने पहुंची थी. एक्‍ट्रेस के चैक ब्‍लेजर और हैट ने फैंस का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया. आप भी इस खूबसूरत लुक को आसानी से टाई कर सकती हैं.

अगर आप भी इस स्टार कपल और एक्‍टेस के इस क्लासी और स्टाइलिश आउटफिट को ट्राई करना चाह रही हैं, तो Myntra जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म आपकी इस इच्छा को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. यहां आपको ऐसे ही ट्रेंडी और एलिगेंट ब्लेजर, शर्ट्स और ट्राउज़र्स के ऑपशन मिल जाएंगे, जिनसे आप भी अपने लिए एक परफेक्ट 'विरुष्का-प्रेरित' लुक तैयार कर सकती हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com