
- दिव्या काकरान ने अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक की घोषणा की है और इसे अपने जीवन का सबसे कठिन अध्याय बताया है
- दिव्या काकरान यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं और उन्हें अर्जुन पुरस्कार सहित कई अंतरराष्ट्रीय पदक मिल चुके हैं
- उन्होंने 21 फरवरी 2023 को मेरठ के जिम ट्रेनर और नेशनल बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी
साइना नेहवाल के बाद अब दिव्या काकरान ने भी अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक की घोषणा की है. बता दें कि साइना नेहवाल ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वह अपने पति से अलग हो रही हैं. इसके बाद अब इंटरनेशनल पहलवान की ओर से भी इसी तरह की घोषणा सामने सामने आई है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने अपने इस फैसले को अपने जीवन का सबसे कठिन अध्याय बताया है. दिव्या, यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड मिल चुका हैं. एशियाई से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स में वे मेडल जीत चुकी हैं.

दिव्या काकरान का इंस्टाग्राम पोस्ट
यह मेरे जीवन के सबसे भावनात्मक और कठिन अध्यायों में से एक रहा है. इसमें बहुत दर्द, चिंतन और आत्ममंथन करना पड़ा, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. यह फैसला साझा करना आसान नहीं था, लेकिन अपने समर्थकों के सहयोग के चलते उन्होंने इसे साझा करना जरूरी समझा.

वे यूपी सरकार में नायब तहसीलदार के पद पर काम करती हैं. दिव्या काकरान ने 21 फरवरी, 2023 को मेरठ के जिम ट्रेनर और नेशनल बॉडी बिल्डर खिलाड़ी सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी. दिव्या ने अपने पति से अलग होने के फैसले पर इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा हैं - अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हूं. जीवन कभी-कभी ऐसा मोड़ ले लेता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं करता. खुद को स्थिर करने की कोशिश कर रही हूं और उन रास्तों पर चल रही हूं, जिनकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी."
दिव्या की कामयाबी का सफर
- 2018 एशियन गेम्स में भारत के लिए कांस्य पदक जीता.
- 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (बर्मिंघम, इंग्लैंड) में कुश्ती में कांस्य पदक जीता".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं