वाट्सन ने ICC वेबसाइट पर बाबर को लेकर बात की औऱ कहा कि, वह टी-20 में बेस्ट है. उसे पता है कि कैसे विरोधी टीम पर दबाव बनाना है, वह अपनी बल्लेबाजी में रिस्क नहीं लेता लेकिन बड़ी पारियां आसानी के साथ खेलकर विरोधी टीमों पर दबाव बनाने में सक्षम रहते हैं. वह बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाने में समर्थ है जो यकीनन एक अच्छी बात है.
19 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जिम्बाब्वे टीम, खेली जाएगी वनडे सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल और टीम
इसके अलावा वॉट्सन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी बात की और कहा कि, 'वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, और वह मेरी लिस्ट में नंबर 2 पर होगा. लेकिन मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा अगर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप में धमाका करते हैं, क्योंकि उनके पास ऑस्ट्रेलिया में इन परिस्थितियों में हावी होने का हुनर है.' बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी सूर्यकुमार यादव को टैलेंटेड प्लेयर बताया है.
यही नहीं नंबर 3 पर वॉट्सन ने डेविड वॉर्नर को रखा है, वॉर्नर को लेकर बात करते हुए वॉट्सन ने कहा, वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना था. उसने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए भी रन बनाए हैं. वह आने वाले समय में और भी कमाल करने वाला है. आने वाला टी-20 वर्ल्ड कप में उसके बल्ले से विस्फोटक अंदाज में रन निकलने वाले हैं, इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, ऐसे में उम्मीद है कि अपने घर पर वॉर्नर धमाल मचाने में सफल हो सकता है.
वहीं, जोस बटलर को लेकर वॉर्नर ने कहा कि, वह टी20 का शानदार खिलाड़ी है, आईपीएल में उसने दिखाया था, उसे आउट करने में विरोधी बल्लेबाजों के पसीने निकल गए थे. उसे टी20 में आउट करना लगभग मुश्किल सा है, मेरी नजर में वह नंबर 4 पर है.
इसके अलावा वॉट्सन ने नंबर 5 पर शाहीन अफरीदी को जगह दी है. उन्होंने कहा, 'उनकी विकेट लेने की क्षमता कुछ खास है, हमने उन्हें पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में नई गेंद से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट करते हुए देखा है, मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह आने वाली टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में हावी नहीं होता है, गेंद के चारों ओर स्विंग और तेजी से, उछाल वाले विकेट पर वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल बन जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, मेरी उसके लिए छोटी सी चिंता यह है कि अगर वह शुरुआत में विकेट नहीं लेता है, तो वह फिर मैच में औसत गेंदबाजी करने लग जाता है. लेकिन मुझे यकीन है कि वह उस पर काम कर रहा है. अगर वह यहां हावी नहीं होता है तो मुझे आश्चर्य होगा.
विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe