
Women making bouquet from Corn Husk: कला सिर्फ रंग और ब्रश से नहीं बनती, कभी-कभी वो भुट्टे के छिलकों से भी इतिहास लिख देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने न सिर्फ क्रिएटिविटी को दिखाया बल्कि महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) का मजबूत संदेश भी दिया.
भुट्टे के छिलकों से बना गुलदस्ता (Corn Husk Handcrafted bouquets)
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण इलाके की महिलाएं भुट्टों के सूखे छिलकों से सुंदर गुलदस्ते बना रही हैं. वो बड़ी ही बारीकी से एक-एक छिलका चुनती हैं, उसे पानी में नरम करती हैं, फिर हाथों से मोड़कर फूल का आकार देती हैं. बाद में उन फूलों को रंगकर एक शानदार गुलदस्ते का रूप दिया जाता है, जो असली फूलों से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत लगते हैं.
यहां देखें वीडियो
देसी महिलाओं की अनोखी कला (Bhutte Ke Chilke se Banaye Fool)
गांव की लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक इस काम में शामिल हैं. यह सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो सस्टेनेबिलिटी (सतत विकास), अपसाइकलिंग और देसी टैलेंट को बढ़ावा दे रहा है. जहां दुनिया प्लास्टिक और फैब्रिक से फूल बना रही है, वहां ये महिलाएं प्राकृतिक कचरे से सुंदरता रच रही हैं. वीडियो अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इन महिलाओं के हुनर की तारीफ कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, जो चीज हम कूड़े में फेंक देते हैं, वही इन महिलाओं ने कला बना दी. एक अन्य ने कमेंट किया, भारत में ही ऐसी देसी क्रिएटिविटी देखने को मिलती है.

अनोखी कला ने जीता लोगों का दिल (Bhutte Ke Chilke ke Guldaste)
हैंडिक्राफ्ट और लोक कला भारत की आत्मा हैं और ये वीडियो उसी आत्मा की एक खूबसूरत झलक है. जहां रोज़गार के साधन सीमित हैं, वहां हुनर की ये मिसाल न सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता देती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सिखाती है कि कला सीमित साधनों से भी चमक सकती है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं