विज्ञापन

'तुसी ग्रेट हो सरदार जी', आईपीएल के 23 करोड़ी बल्लेबाज की ऐसी दुर्दशा अर्शदीप सिंह ही कर सकते हैं, आपने देखा?

Heinrich Klaasen LBW By Arshdeep Singh Inswinger Ball: चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबल में अर्शदीप सिंह ने अपनी इनस्विंगर गेंद पर जिस तरह से हेनरिक क्लासेन को एलबीडब्ल्यू किया. उसे देख हर कोई हैरान है.

'तुसी ग्रेट हो सरदार जी', आईपीएल के 23 करोड़ी बल्लेबाज की ऐसी दुर्दशा अर्शदीप सिंह ही कर सकते हैं, आपने देखा?
अर्शदीप सिंह ने अपनी इनस्विंगर पर हेनरिक क्लासेन को लौटाया पवेलियन

Heinrich Klaasen LBW By Arshdeep Singh Inswinger Ball: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया विपक्षी टीम के खिलाफ 135 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान तिलक वर्मा (नाबाद 120) और संजू सैमसन (नाबाद 109) का बल्ला खूब चला. वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया. खासकर लोग तब हैरान हो गए जब उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को अपने इनस्विंगर गेंद पर एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह खूबसूरत नजारा भारतीय पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला. पहले ही ओवर से खतरनाक नजर आ रहे अर्शदीप ने पारी की आखिरी गेंद क्लासेन के सामने गुड लेंथ पर डालते हुए तेज से अंदर घुमाई. नतीजा ये रहा कि विपक्षी बल्लेबाज जबतक गेंद को पढ़ पाते. तबतक गेंद उनके पैरों से जा टकराई. नतीजन उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.

चौथे टी20 मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए क्लासेन

हाल यह रहा कि चौथे टी20 मुकाबले में जहां अफ्रीकी टीम को हेनरिक क्लासेन से काफी उम्मीदें थी. वहां वह खाता भी नहीं खोल पाए. पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे क्लासेन ने महज एक गेंद का सामना किया. इस बीच पहली ही गेंद पर आउट होते हुए पवेलियन लौटे. 

आखिरी टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह का रहा जलवा 

वहीं आखिरी टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह का जलवा रहा. उन्होंने ब्लू टीम की तरफ से आखिरी मुकाबले में कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.70 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच एक दौरान उनके शिकार हेनरिक क्लासेन के अलावा रीजा हेंड्रिक्स के अलावा कैप्टन एडेन मार्कराम बने. 

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने क्लासेन को 23 करोड़ में किया है रिटेन 

आपको बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़  रूपये में रिटेन किया है. आगामी सीजन से पूर्व उनकी ऐसी दुर्दशा देख फ्रेंचाइजी भी हैरान होगी. हालांकि, क्लासेन के अंदर इतनी काबिलियत है कि वह जोरदार तरीके से वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs SA, 4th T20I: तिलक वर्मा, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा, किसकी पारी रही सबसे अच्छी? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com