Heinrich Klaasen LBW By Arshdeep Singh Inswinger Ball: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया विपक्षी टीम के खिलाफ 135 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान तिलक वर्मा (नाबाद 120) और संजू सैमसन (नाबाद 109) का बल्ला खूब चला. वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया. खासकर लोग तब हैरान हो गए जब उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को अपने इनस्विंगर गेंद पर एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह खूबसूरत नजारा भारतीय पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला. पहले ही ओवर से खतरनाक नजर आ रहे अर्शदीप ने पारी की आखिरी गेंद क्लासेन के सामने गुड लेंथ पर डालते हुए तेज से अंदर घुमाई. नतीजा ये रहा कि विपक्षी बल्लेबाज जबतक गेंद को पढ़ पाते. तबतक गेंद उनके पैरों से जा टकराई. नतीजन उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
1st ever T20I Duck for Heinrich Klaasen in Southafrica
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 15, 2024
Courtesy : Arshdeep Singh 🔥#INDvSA pic.twitter.com/yzKhm5Kal1
चौथे टी20 मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए क्लासेन
हाल यह रहा कि चौथे टी20 मुकाबले में जहां अफ्रीकी टीम को हेनरिक क्लासेन से काफी उम्मीदें थी. वहां वह खाता भी नहीं खोल पाए. पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे क्लासेन ने महज एक गेंद का सामना किया. इस बीच पहली ही गेंद पर आउट होते हुए पवेलियन लौटे.
आखिरी टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह का रहा जलवा
वहीं आखिरी टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह का जलवा रहा. उन्होंने ब्लू टीम की तरफ से आखिरी मुकाबले में कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.70 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच एक दौरान उनके शिकार हेनरिक क्लासेन के अलावा रीजा हेंड्रिक्स के अलावा कैप्टन एडेन मार्कराम बने.
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने क्लासेन को 23 करोड़ में किया है रिटेन
आपको बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रूपये में रिटेन किया है. आगामी सीजन से पूर्व उनकी ऐसी दुर्दशा देख फ्रेंचाइजी भी हैरान होगी. हालांकि, क्लासेन के अंदर इतनी काबिलियत है कि वह जोरदार तरीके से वापसी कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं