विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2023

Heath Streak: अपनी मौत की अफवाहों पर हीथ स्ट्रीक का बयान आया सामने, मैं बहुत आहत हूं, शुरुआत करने वाले को माफी मांगनी चाहिए

Heath Streak: स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर को गलत बताते हुए कहा कि वह जिंदा हैं और ठीक हैं.

Heath Streak: अपनी मौत की अफवाहों पर हीथ स्ट्रीक का बयान आया सामने, मैं बहुत आहत हूं, शुरुआत करने वाले को माफी मांगनी चाहिए
Heath Streak

Heath Streak on Rumours of his Death: जिम्बाब्वे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक ने उनकी मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर इस विषय पर हो रही बातचीत से 'आहत' थे. जिसके बाद स्ट्रीक के पूर्व साथी हेनरी ओलोंगा (Henry Olonga Tweet on Streak Death News) थे जिन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि उनके पूर्व साथी की कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मृत्यु हो गई है. कुछ घंटों बाद एक अन्य ट्वीट में ओलोंगा ने अपने ही दावे का खंडन करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान वास्तव में जीवित हैं. खुद स्ट्रीक ने भी एक मीडिया आउटलेट से बात करते हुए अपनी मौत की खबर को गलत बताते हुए कहा कि वह जिंदा हैं और ठीक हैं.

स्ट्रीक के हवाले से कहा गया, "यह पूरी तरह से अफवाह और झूठ है. मैं जीवित हूं और ठीक हूं. मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात गलत रूप से फैलाई जा सकती है, खासकर हमारे सोशल मीडिया के युग में." जैसा कि मिड-डे ने कहा है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि सूत्र को माफी मांगनी चाहिए. मैं इस खबर से आहत हूं." ओलोंगा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहें बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं. मैंने अभी उनसे सुना है. तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है. वह जीवित हैं दोस्तों." 

49 वर्षीय स्ट्रीक ने 1993-2005 के बीच जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें कुल 4,933 रन बनाए और दोनों प्रारूपों में 455 विकेट लिया है. 49 वर्षीय स्ट्रीक (Zimbabwe Player Heath Streak Death News is Fake) ने 2005 में 31 वर्ष की आयु में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. स्ट्रीक अभी भी 100 से अधिक टेस्ट विकेट और 200 से अधिक एकदिवसीय विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के एकमात्र गेंदबाज हैैं. उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे की कप्तानी की, जो एक कठिन दौर था जब कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम से नाम वापस ले लिया क्योंकि बोर्ड और टीम के बीच संबंध खराब दौर से गुजर रहे थे.

(ANI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को लेकर कर दी टिप्पणी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमेंट

क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, आखिरी टी20 में इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू, ऐसा बन रहा है समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: