विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

युवराज सिंह का नया हेयरस्टाइल, खुद युवी और उनके फ़ैन्स को आया बेहद पसंद

युवराज सिंह का नया हेयरस्टाइल, खुद युवी और उनके फ़ैन्स को आया बेहद पसंद
युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: युवराज सिंह आईपीएल में अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के चैंपियन बनने के बाद फ़िलहाल इस ऑफ़ सीज़न में ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। ज़िम्बाब्वे दौरे पर युवाओं को मौका दिया गया है और युवराज टीम का हिस्सा नहीं हैं।

ऐसे में युवराज अपने खाली दिनों को कैसे बिता रहे हैं ये उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली एक फ़ोटो के ज़रिए बताया। इंस्टाग्राम पर युवराज ने अपने नए हेयरकट की तस्वीर डाली है। युवराज का ये नया हेयरस्टाइल किसी और की नहीं बल्कि जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम की देन है जो फोटो में उनके साथ देखें जा सकते हैं।
 

युवराज को अपना ये लुक बेहद पसंद आया और उन्होंने अपनी इस फोटो के साथ आलिम का धन्यवाद भी किया। युवराज भारत के कमबाक मैन के रूप में जाने जाने लगे हैं और फ़िलहाल ट्रेनिंग के ज़रिए वो आने वाले सीज़न के लिए खुद को फ़िट रखकर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद करेंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, सनराइजर्स हैदराबाद, हेयर स्टाइल, Yuvraj Singh, Hair Style
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com