विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2022

हरमनप्रीत कौर संभालेंगी टीम की कमान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज से पूजा वस्त्राकर हुई बाहर

अंजलि (Anjali) ने इंडिया डी के खिलाफ शानदार थी और अपने तीन ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लेकर उन्हें अंतिम स्थान पर पहुंचा दिया. अंजलि ने कुल मिलाकर चार मैचों में तीन विकेट हासिल किए और 5.50 की अच्छी इकॉनमी रेट के साथ वापसी की.

हरमनप्रीत कौर संभालेंगी टीम की कमान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज से पूजा वस्त्राकर हुई बाहर
9 और 11 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहला दो टी20 मैच खेला जाएगा

शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मुंबई में नौ दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए होनहार बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी (Anjali Sarwani) को चुना क्योंकि भारत की हरफनमौला पूजा वस्त्राकर को चोट के कारण बाहर कर दिया गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रायपुर में महिला टी20 चैलेंजर में भारत सी टीम की अगुवाई करने वाली पूजा चोटिल होने के कारण बाहर हो गईं और चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. 25 वर्षीय आंध्र के बाएं हाथ की मध्यम गति की तेज गेंदबाज अंजलि ने पिछले महीने की शुरुआत में महिला चैलेंजर में पूनम यादव (Poonam Yadav) की अगुवाई वाली भारत ए की उपविजेता के रूप में अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से प्रभावित किया था. अंजलि ने इंडिया डी के खिलाफ शानदार थी और अपने तीन ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लेकर उन्हें अंतिम स्थान पर पहुंचा दिया. अंजलि ने कुल मिलाकर चार मैचों में तीन विकेट हासिल किए और 5.50 की अच्छी इकॉनमी रेट के साथ वापसी की.

ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में चार साल से अधिक समय के बाद महाराष्ट्र के बाएं हाथ की ऑलराउंडर देविका वैद्य की भी वापसी होगी. 25 वर्षीय लेग-स्पिन ऑलराउंडर देविका वैद्य (Devika Vaidya) जिन्होनें साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20ई में अपनी शुरुआत की थी और आखिरी बार 2018 में एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज की थी. देविका ने टी20 चैलेंजर में इंडिया सी पर चार विकेट की जीत में इंडिया बी के लिए 27 गेंद में 41 रन की मैच विनिंग पारी खेली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) उपकप्तान होंगी. भारत 14, 17 और 20 दिसंबर को शेष तीन मुकाबलों के लिए सीसीआई में जाने से पहले 9 और 11 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले दो टी20 मैच खेलेगा. 10 फरवरी से शुरू होने वाले श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में टी 20 विश्व कप के लिए भारत के बिल्ड-अप को चिह्नित करेगी.


टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और हरलीन देओल.

ये भी पढ़े-

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

Video: ऋषभ पंत ने हर्षा भोगले को दिया ऐसा जवाब तो भड़क उठे फैंस, युवा क्रिकेटर को ‘घमंडी' बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com