
Harbhajan Singh Big Statement: इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मौजूदा समय के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हैं. उनके बेहतरीन खेल का हर कोई फैन है. पंड्या के खेल को लेकर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपना विचार साझा किया है. उनका कहना है कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं.
44 वर्षीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, 'हार्दिक पंड्या व्हाइट बॉल प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, और मौजूदा समय में उनके जैसा कोई नहीं है. हार्दिक शुद्ध रूप से एक बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए सनसनीखेज खिलाड़ी हैं.'
Harbhajan singh said : “Hardik Pandya is the best all-rounder in white-ball cricket, and there is no one like him. Hardik can purely play as a batter or as a bowler. He has been sensational for Mumbai Indians” (YT)
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) May 2, 2025
pic.twitter.com/FVSuqeVWGp
आईपीएल 2025 में जमकर दिख रही है हार्दिक की धमक
आईपीएल के 18वें सीजन में हार्दिक पंड्या की जमकर धमक देखने को मिल रही है. यहां वह बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी और कप्तानी से भी लोगों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब हो रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से सात पारियों में 31.40 की औसत से 157 रन निकले हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 10 पारियों में 18.38 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हैं मुंबई
टूर्नामेंट के 51 मुकाबले बीत जाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अपने 11 मुकाबलों में सात जीत और चार हार के बाद 14 अंक (+1.274) लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
यह भी पढ़ें- Ashwariya Rai Bachchan: टीम इंडिया के इस स्टार के गुस्से की दीवानी हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं