
Ashwariya Rai Bachchan Said I like Virat Kohli Aggression: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके चाहने वालों की एक लंबी तादाद है. जिसमें आम नागरिक से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल है. इन्हीं बड़ी हस्तियों में एक बड़ा नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का भी है. 51 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किंग कोहली के खेल को लेकर अपना प्रेम जाहिर किया है. उनका कहना है कि उन्हें कोहली की मैदान में आक्रामकता काफी पसंद है.
@ImTanujSingh नाम के एक फैन ने ऐश्वर्या राय के हवाले से लिखा है, 'मुझे विराट कोहली का अग्रेशन पसंद है. उनके अंदर मैडनेस है, जो खेल के प्रति उनके जुनून को अगले स्तर पर ले जाती है. वह अपने खेल के साथ-साथ हर चीज पर बहुत ध्यान केंद्रित करते हैं.'
Ashwariya Rai Bachchan said - "I like Virat Kohli's aggression. He's got the madness, he's got the next level passion for the game. He's so focused on his game & everything". pic.twitter.com/CRkDxjjdUY
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 3, 2025
आईपीएल में व्यस्त हैं कोहली
मौजूदा समय में विराट कोहली आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं. जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं. खबर लिखे जाने तक आईपीएल में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. उनके उम्दा खेल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह पांचवें पायदान पर काबिज है.
कोहली के बल्ले से निकल चुके हैं 443 रन
आईपीएल 2025 में शिरकत करते हुए विराट कोहली ने 10 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 63.29 की औसत से 443 रन निकले हैं. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. खबर लिखे जाने तक आईपीएल 2025 में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 73 रनों का है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli: CSK के खिलाफ आग उगलता है कोहली का बल्ला, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जानें कैसे हैं उनके आंकड़े
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं