
- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को खराब व्यापारिक साझेदार बताते हुए अगले चौबीस घंटे में टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है.
- ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को व्यापारिक मुद्दे के रूप में उठाया और इसे अहम अड़चन बताया है.
- उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ कम व्यापार करता है जबकि अमेरिका भारत के साथ अधिक व्यापार करता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकाया है. सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने भारत को बुरा ट्रेड पार्टनर करार देते हुए अगले 24 घंटे में टैरिफ बढ़ाने की बात कही है. ट्रंप ने कहा कि वह अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ बढ़ाएंगे क्योंकि भारत, रूस से तेल खरीद रहा है. उन्होंने रूस के साथ भारत के एनर्जी से जुड़े आयात को एक अहम मसला करार दिया है. ट्रंप ने अमेरिकी बैंकों पर भी निशाना साधा, उन पर राजनीतिक भेदभाव का आरोप लगाया और सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स पर बड़े ऐलानों की तरफ इशारा दिया है.
'क्योंकि वो रूस से तेल खरीद रहे'
डोनाल्ड ट्रंप ने इस इंटरव्यू में कहा है कि वह अगले 24 घंटों के अंदर भारत पर टैरिफ में 'काफी' इजाफा कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के रूस के साथ जारी ऊर्जा संबंधों को एक प्रमुख अड़चन बताया. उन्होंने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू में कहा, 'भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है, क्योंकि वो हमारे साथ बहुत व्यापार करते हैं लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते. इसलिए हमने 25 प्रतिशत पर समझौता किया था लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इसे काफी बढ़ा दूंगा क्योंकि वे रूसी तेल खरीद रहे हैं.'
ट्रंप का बड़ा दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर गलत ट्रेड परंपराओं को जारी रखने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो उनका प्रशासन तेजी से कार्रवाई करेगा. अगर अमेरिका ऐसा करता है तो भारत के साथ व्यापार संबंधों में और तनाव आने की आशंका है. ट्रंप का दावा है कि ग्लोबल एनर्जी प्राइसेज में और गिरावट रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में मिलिट्री कैंपेन बंद करने के लिए मजबूर कर सकती है. ट्रंप ने कहा, 'अगर ऊर्जा की कीमतें काफी कम हो जाती हैं, तो पुतिन लोगों की हत्याएं बंद कर देंगे. अगर ऊर्जा की कीमतें 10 डॉलर प्रति बैरल और कम हो जाती हैं, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं