विज्ञापन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, हरभजन सिंह की भविष्यवाणी

Harbhajan Singh predicts Champions Trophy 2025 semifinalists, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमाफाइलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें, हरभजन सिंह की भविष्यवाणी
Harbhajan Singh on Champions Trophy 2025 semifinalists

Champions Trophy 2025 semifinalists Prediction: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Prediction on Champions Trophy) ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है. भज्जी ने ऐसी 4 टीमों के नाम बताएं हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. पिछली बार 2017 में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई कर रही है. भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर ने Crictracker के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी पसंद की 4 टीमों का चुनाव किया है. 

बता दें कि भज्जी से इंटरव्यू के दौरान उनसे सेमीफाइनलिस्ट को लेकर सवाल किया गया तो भज्जी ने सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का नाम लिया. भज्जी ने कहा, "मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत.. लेकिन आप पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड को ऐसी प्रतियोगिताओं से बाहर नहीं रख सकते. इसलिए मेरे हिसाब से ये चार सेमीफ़ाइनलिस्ट होंगे." (Harbhajan Singh predicts the 4 semifinalists of Champions Trophy 2025)

दिलचस्प बात यह है कि भज्जी ने अपनी भविष्यवाणी में से तीन टीम एक ही ग्रुप से चुनी है.  पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड सभी ग्रुप ए में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में है.  बता देंकि यह आठ टीमों का टूर्नामेंट, जिसमें 15 मैच खेले जाएंगे. 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में तीनल  वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे - कराची, लाहौर और रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होंगे. 

टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है.  ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है. मेजबान पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.  पाकिस्तान अपने देश में कुल 10 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि भारत के तीनों ग्रुप-स्टेज मैचों और पहले सेमीफाइनल सहित चार मैच दुबई में खेले जाएंगे.

बता दें कि भारत ने 18 जनवरी को आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (India's squad for Champions Trophy 2025)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच  (India's Champions Trophy Schedule)

20 फरवरी, बांग्लादेश Vs भारत, दुबई

23 फरवरी, पाकिस्तान Vs  भारत, दुबई

2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम Vs , दुबई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com