
Harbhajan Singh on T20 World Cup 2024: जून में टी-20 वर्ल्ड कप (2024 T20 World Cup) खेला जाने वाला है. उससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में एक खिलाड़ी को शामिल किए जाने की बात कही है. भज्जी ने कहा है कि जब भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया जाए तो एक खिलाड़ी है जिसे यकीनन टीम में मौका मिलना चाहिए. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए भज्जी ने अपनी बात कही है. भज्जी का मानना है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. मैं चाहूंगा कि उसे टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup) की टीम में मौका मिलना चाहिए. पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, "मैं युजवेंद्र चहल को मुख्य स्पिनर के तौर पर टीम में देखना चाहूंगा."
यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
हरभजन सिंह ने आगे कहा, "उसे नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है. मुझे नहीं लगता कि वह यह भी जानता है. लेकिन आज भी मुझे नहीं लगता कि देश में उससे बेहतर कोई लेग स्पिनर है. और मुझे नहीं लगता कि उनसे ज्यादा बहादुर स्पिनर भी कोई आज भारत के पास है, उसका दिमाग बहुत तेज़ है. मेरे लिए दूसरे स्पिनर रवींद्र जड़ेजा होंगे. आपको वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक ऑफ स्पिनर की भी जरूरत है. अब चयनकर्ता क्या सोचते हैं, मैनेंजमेंट क्या सोचता है, यह अलग बात है."
इसके अलावा भज्जी ने आगे कहा है कि, "वेस्टइंडीज और यूएसके की पिच भारत की पिचों की ही तरह होती है. स्पिनर वहां बड़ा किरदार निभाने वाले हैं. मैं अपने करियर में कई बार वेस्टइंडीज जाकर खेला हूं, मैंनें वहां की पिचों को देखा है और खेला है. स्पिनरों को वहां मदद मिलती है. आपको ऐसे में सोच समझकर टीम बनानी होगी.इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में स्पिनर बड़ा किरदार निभाने वाले हैं. आपको टीम में कम से कम तीन स्पिनरों को शामिल करना होगा."
यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल
हरभजन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "आपको टीम बनाने के लिए बैठकर सोचना होगा और सही फैसले करने होंगे. इस मामले में मेरा दृष्टिकोण अलग है. हमें अनुभव की जरूरत है. जब आप वर्ल्ड कप के लिए टीम बना रहे हैं तो आपके पास अनुभव होना जरूरी है. हां आपका संयोजन थोड़ा प्रभावित हो सकता है. पिछले साल खेलने वाले खिलाड़ी अच्छे रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम में अनुभव की जरूरत होती है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं