
- भारत में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है, लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
- खेल जगत के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
- इरफान पठान ने स्वतंत्रता की कीमत और उसे बनाए रखने के कर्तव्य पर जोर देते हुए शुभकामनाएं दी है.
Happy Independence Day 2025: देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है. लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. बच्चों में खास उमंग देखी जा रही है. नए-नए कपड़े पहन वो राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है, जो कुछ इस प्रकार है-
गौतम गंभीर
टीम इंडिया के हेड कोच ने स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी! जय हिंद!'
My country, my identity, my life! Jai Hind!🇮🇳#IndependenceDay pic.twitter.com/seiUpwc8so
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2025
इरफान पठान
गौतम गंभीर के ही पूर्व साथी खिलाड़ी इरफान पठान ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने लिखा है, 'सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली है. हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें-भावना से, कर्म से और एकता से. जय हिंद!'
Wishing every Indian a Happy Independence Day! 🇮🇳
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 14, 2025
Our freedom was hard-earned; our duty is to keep it alive — in spirit, in action, and in unity.
Jai Hind! pic.twitter.com/3tporvuzZ0
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने खास मौके पर लिखा है, 'देश के नाम, दिल से सलाम. जय हिंद.'
देश के नाम, दिल से सलाम 💙❤
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) August 15, 2025
जय हिन्द।🇮🇳 pic.twitter.com/2QFRscNkBk
पंजाब किंग्स
आईपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने लिखा है, 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा!'
𝐒𝐚𝐚𝐫𝐞 𝐣𝐚𝐡𝐚𝐧 𝐬𝐞 𝐚𝐜𝐜𝐡𝐚 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐡𝐮𝐦𝐚𝐫𝐚! 🇮🇳
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 14, 2025
This #IndependenceDay, we celebrate the freedom and pride of our beloved nation. 🫡♥️#PunjabKings pic.twitter.com/QgVU1Q76c0
आपको बता दें कि आज ही के दिन साल 1947 में भारत ने 200 साल से चले आ रहे ब्रिटिश राज को खत्म कर आजादी हासिल की थी. स्वतंत्रता की कहानी आसान नहीं है. देश को आजादी एक लंबी और कठिन प्रक्रिया के बाद मिली. जिसमें कई लोगों ने तन, मन और धन से बलिदान दिया था.
यह भी पढ़ें- 'मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी!', गौतम गंभीर ने Independence Day पर कही दिल की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं