वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के 70 वर्षीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Viv Richards) सोमवार यानी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. रिचर्ड्स का जन्म आज ही के दिन सात मार्च 1952 में एंटीगुआ स्थित सेंट जॉन में हुआ था. रिचर्ड्स को 100 सदस्यों के विशेषज्ञ पैनल ने 20वीं शताब्दी के पांच महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है. इस सूची में विवियन रिचर्ड्स के अलावा सर डोनाल्ड ब्रेडमैन, सर गैरीफील्ड सोबर्स, सर जैक हॉब्स और हाल ही में 52 वर्ष की अवस्था में हार्ट अटैक की वजह से जान गंवाने वाले शेन वार्न का नाम शामिल है.
पूर्व कैरेबियाई दिग्गज बल्लेबाज के 70वें जन्मदिन पर देश दुनिया के मौजूदा एवं पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार शेयर कर बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में देश के भी कई खिलाड़ियों ने ट्वीट करते हुए उन्हें 70वें जन्मदिन की बधाई दी है. जो कुछ इस प्रकार हैं-
युवराज सिंह (Yuvraj Singh):
Here's wishing @ivivianrichards - the #legend with a larger than life persona - a very Happy Birthday ???? hope the coming year keeps you in good health and high spirits sir. My warmest regards pic.twitter.com/aNOVLPp3zo
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 7, 2022
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):
As much as I admire the batting giant @ivivianrichards I am glad we played during different eras and I never had to bowl to him ????. Wishing you a very happy birthday, sir! Wish you good health and love.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 7, 2022
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman):
The swagger to the wicket, the twirl of the bat, that look down the pitch and the bowler. Then the relaxed stance signalled this man is there at the crease to rule and rule he did. Absolutely unique. Happy birthday @ivivianrichards.
— WV Raman (@wvraman) March 7, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore):
Here's wishing one of the most charismatic cricketers of all-time, Sir @ivivianrichards, a very happy birthday! ???? ????#PlayBold #WeAreChallengers #VivRichards pic.twitter.com/11NVroXBTA
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 7, 2022
बात करें रिचर्ड्स के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1974 से 1991 के बीच 121 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 182 पारियों में 50.23 की एवरेज से 8540 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 45 अर्धशतकीय पारियां निकलीं. टेस्ट क्रिकेट में रिचर्ड्स का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 291 रन है.
टेस्ट क्रिकेट ही नहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रिचर्ड्स ने कैरेबियन टीम के लिए 1975 से 1991 के बीच 187 वनडे मैच खेलते हुए 167 पारियों में 47.0 की एवरेज से 6721 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में रिचर्ड्स के नाम 11 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है.
रिचर्ड्स ने बल्लेबाजी के अलावा अपनी टीम की जीत में गेंदबाजी से भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कैरेबियन टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की 103 पारियों में 61.4 की एवरेज से 32 विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 131 पारियों में 35.8 की एवरेज से 118 सफलता प्राप्त की.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं